ADVERTISEMENT

SIP कैलकुलेटर: 10 साल में कितना बढ़ जाएगा 5,000 से 15,000 रुपये/ महीने का निवेश, देखें पूरा कैलकुलेशन

कंपाउंडिंग पावर और रुपये की कॉस्ट एवरेजिंग के साथ SIPs में निवेशक बड़ा कॉर्पस बना सकते हैं. SIP निवेश का एक जरिया है जिसमें म्यूचुअल फंड में नियमित तौर पर निवेश किया जाता है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी09:12 PM IST, 24 Mar 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

SIP Calculator: सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) कुछ समय के दौरान वेल्थ बनाने के सबसे लोकप्रिय माध्यमों में से एक है. कंपाउंडिंग पावर और रुपये की कॉस्ट एवरेजिंग के साथ SIPs में निवेशक बड़ा कॉर्पस (Corpus) बना सकते हैं. SIP निवेश का एक जरिया है जिसमें म्यूचुअल फंड में नियमित तौर पर निवेश किया जाता है.

SIPs पर रिटर्न बाजार के प्रदर्शन पर निर्भर करता है. डेटा से पता चलता है कि इक्विटी म्यूचुअल फंड्स ने लंबी अवधि के दौरान करीब 12-15% का सालाना औसत रिटर्न दिया है. अगर आप 5,000 से 15,000 रुपये/ महीने की SIP शुरू करने पर विचार कर रहे हैं तो आइए बताते हैं कि आपका निवेश 10 सालों में कैसे बढ़ सकता है.

10 सालों के दौरान SIPs की अनुमानित ग्रोथ

SIP कैलकुलेटर का इस्तेमाल करके, हम ये आकलन कर सकते हैं कि एक दशक में 5,000 रुपये, 10,000 रुपये और 15,000 रुपये की कितनी ग्रोथ होगी. हम 12% सालाना रिटर्न का अनुमान ले रहे हैं.

5,000 रुपये SIP

  • निवेश की राशि: 6 लाख रुपये (5,000 रुपये x 12 महीने x 10 साल)

  • अनुमानित कॉर्पस: करीब 11.62 लाख रुपये

10,000 रुपये SIP

  • निवेश की राशि: 12 लाख रुपये (10,000 रुपये x 12 महीने x 10 साल)

  • अनुमानित कॉर्पस: 23,23,390 रुपये

15,000 रुपये SIP

  • निवेश की राशि: 18 लाख रुपये (15,000 रुपये x 12 महीने x 10 साल)

  • अनुमानित कॉर्पस: करीब 34.85 लाख रुपये

ये कैलकुलेशंस कंपाउंडिंग के फायदे को दिखाती है, जहां रिटर्न को आगे कमाई के लिए दोबारा निवेश किया जाता है.

कंपाउंडिंग का पूरा लाभ उठाने के लिए टिप्स

लंबी अवधि के लिए निवेश करें: कंपाउंडिंग का पूरा लाभ उठाने के लिए SIP को कम से कम 15 साल तक बनाए रखें.

हर साल बढ़ाएं निवेश: SIP में 10% स्टेप-अप का प्लान रखें ताकि आप तेजी से अपने लक्ष्यों को हासिल कर सकें.

धैर्य बनाए रखें: कंपाउंडिंग के नतीजे शुरुआत में धीमे हो सकते हैं, लेकिन समय के साथ ये जादुई तरीके से काम करता है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT