ADVERTISEMENT

Aadhar Card: 10 साल पुराना है आपका आधार तो ध्‍यान दें, UIDAI ने 3 महीने बढ़ा दी फ्री अपडेशन की डेडलाइन; जानिए पूरा प्रोसेस

अगर आपको आधार कार्ड बनवाए 10 साल हो गए तो डेमोग्राफिक अपडेशन जरूरी है. 14 मार्च 2024 तक मिला मुफ्त अपडेट का मौका, जानें जरूरी बातें.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी07:31 PM IST, 13 Dec 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

Free Aadhaar Online Update Deadline Extends: फ्री में आधार अपडेशन की सुविधा 3 महीने के लिए बढ़ा दी गई है. इसकी आखिरी तारीख कई बार बढ़ाई जा चुकी है और एक बार फिर इसे 14 दिसंबर 2023 से बढ़ाकर 14 मार्च 2024 कर दिया गया है.

यानी जिन लोगों ने अब तक अपना आधार अपडेट नहीं कराया है, उनके पास फ्री अपडेशन के लिए 3 महीने का समय है. 14 मार्च 2024 के बाद उन्‍हें इसके लिए चार्ज देना होगा.

किन्‍हें और क्‍यों जरूरी है आधार अपडेट कराना?

अगर आपको आधार कार्ड बनवाए 10 साल हो गए तो डेमोग्राफिक अपडेशन जरूरी है. UIDAI की ओर से इस बात के लिए भी लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है कि अगर 10 सालों से आधार में कोई बदलाव नहीं किया है और कोई अपडेट जरूरी है तो उसे तुरंत करा लें.

दरअसल, आधार कार्ड बेहद जरूरी डॉक्युमेंट है. इसे अपडेट रखना भी बेहद जरूरी है. कई बार नाम, जन्मतिथि में कुछ गलती रह जाती है, या फिर आपका एड्रेस बदल जाता है. ज्यादा समय बीतने पर बायोमैट्रिक डिटेल्स यानी फिंगरप्रिंट्स, आंखों की पुतलियां भी चेंज हो जाती है. ऐसे में आधार अपडेशन जरूरी है.

ऑनलाइन फ्री में कर सकते हैं अपडेट

UIDAI ने लोगों की सहूलियत के लिए आधार कार्ड अपडेशन की सुविधा कुछ समय के लिए फ्री कर रखी है. आधार-पैन लिंक की डेडलाइन के बीच 16 मार्च से ये सुविधा शुरू हुई थी, जिसे 14 जून तक कंटीन्यू रखा गया है.

UIDAI के अनुसार, ऐसी डीटेल्स जो ऑनलाइन अपडेट हो जाती हैं, वो फ्री में अपडेट हो रही हैं. इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है. आप myaadhaar.uidai.gov.in पोर्टल पर अपना आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ अपलोड कर अपने आधार कार्ड को रीवैलिडेट करा सकते हैं.

कितनी बार अपडेट कर सकते हैं डिटेल?

आप आधार में अपना नाम, जीवन भर में 2 बार ही बदलवा सकते हैं. वहीं लिंग से जुड़ी अपडेट केवल एक बार चेंज कर सकेंगे. जन्मतिथि भी एक बार ही बदल सकते हैं. हालांकि ​बेहतर है कि आप पहली बार में ही अपनी सही डिटेल दर्ज करवाएं.

स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

  • Step 1: पहले आधार सेवा की साइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं.

  • Step 2: यहां लॉगिन करने के बाद ‘Name/Gender/Date of Birth & Address Update’ का विकल्प खुलेगा.

  • Step3: यहां ‘Update Aadhaar Online’ पर क्लिक करें.

  • Step 4: एड्रेस चेंज के लिए 'address' विकल्प सेलेक्ट करें और 'Proceed to Update Aadhaar' पर क्लिक करें.

  • Step 5: यहां जरूरी डॉक्युमेंट की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करें.

  • Step 6: इतना करने के बाद एक सर्विस​ रिक्वेस्ट नंबर (SRN) जेनरेट हो जाएगा. इसे ट्रैकिंग के लिए सेव रख लें.

प्रक्रिया पूरी होते ही आप अपने मोबाइल नंबर पर एक मैसेज रिसीव करेंगे. बस हो गया काम.

ऑनलाइन क्या-क्या अपडेट होगा?

आधार में आप अपना नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल के साथ-साथ बायोमेट्रिक्स फिंगर प्रिंट, आंखों की पुतली यानी अपनी आइरिस डिटेल और फोटोग्राफ जैसी सारी डिटेल अपडेट करा सकते हैं. लेकिन ये सारी की सारी डिटेल ऑनलाइन चेंज नहीं होती. आप केवल अपना नाम, जन्मतिथि, एड्रेस और लैंग्वेज ऑनलाइन अपडेट करा सकते हैं.

इन सेवाओं के लिए जाना होगा आधार केंद्र

डेमोग्राफिक डिटेल के अलावा बाकी अपडेशन के लिए आपको नजदीकी ऑफलाइन आधार केंद्र जाना होगा. बायोमीट्रिक डिटेल, आइरिस डिटेल, मोबाइल नंबर अपडेशन की सुविधा ऑफलाइन सेंटर्स पर एवलेबल है. इसके लिए 50 रुपये का शुल्क निर्धारित है. आप चाहें तो भीड़ और वेटिंग से बचने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट भी बुक कर सकते हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT