पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) सरकार द्वारा चलाई जा रही बचत और निवेश स्कीम है, जो लंबी अवधि के निवेश को बढ़ावा देकर किसी को भी वित्तीय रूप से अपना भविष्य सुरक्षित करने में मदद करती है. वैसे PPF में मैच्योरिटी पीरियड 15 साल का है, लेकिन इसे एक बार में 5 साल की अवधि के लिए बढ़ाया जा सकता है. PPF अकाउंट को एक्सटेंड करने की यही सुविधा इसे कई मायनों में खास बना देती है. इसकी मदद से इस स्कीम के जरिए आप न सिर्फ बड़ा कॉर्पस बना सकते हैं, बल्कि टैक्स फ्री रेगुलर इनकम भी हासिल कर सकते हैं.
पब्लिक प्रॉविडेंट फंड की ब्याज दरें लंबे समय से स्थिर हैं, फिर भी इसे नजर अंदाज नहीं किया जा सकता. इस स्कीम में लंबी अवधि के लिए निवेश किया जाए तो यह आपको करोड़पति बना सकती है. पीपीएफ 15 साल की मैच्योरिटी वाली स्कीम है, जिस पर 7.1 फीसदी सालाना के हिसाब से गारंटीड रिटर्न मिल रहा है. इसमें एक वित्त वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं. पीपीएफ अकाउंट में एक साल में कम से कम 500 रुपये निवेश करना जरूरी है.
इसके तहत आपको सबसे पहले PPF में 15 साल तक यानी मैच्योरिटी तक निवेश करना है. फिर इसे 2 बार में और 5-5 साल के लिए बढ़ाना है. ध्यान रहे कि इसमें मैक्सिमम लिमिट तक निवेश करने पर ही आप मैक्सिमम कॉर्पस बना सकते हैं.
अधिकतम सालाना निवेश : 1,50,000 रुपये
ब्याज दर: 7.1% सालाना कंपाउंडिंग
15 साल में कुल निवेश : 22,50,000 रुपये
15 साल बाद यानी मैच्योरिटी पर कॉर्पस : 40,68,209 रुपये
ब्याज का फायदा: 18,18,209 रुपये
PPF अकाउंट को 5 + 5 साल बढ़ाने पर
25 साल में कुल निवेश : 37,50,000 रुपये
25 साल बाद कुल कॉर्पस : 1.03 करोड़ रुपये
ब्याज का फायदा: 65,58,015 रुपये
इस कैलकुलेशन के हिसाब से अगर 7.1% सालाना की मौजूदा ब्याज दर आगे भी कायम रहती है, तो आप 15 + 5 + 5 के फॉर्मूले की मदद से 25 साल में 1 करोड़ रुपये का फंड तैयार कर सकते हैं. इसके लिए 25 साल में आपको अपनी जेब से 37,50,000 रुपये निवेश करने होंगे. जिसमें कुल 65,58,015 रुपये की रकम ब्याज के तौर पर जुड़ जाएगी.
15 साल की मैच्योरिटी के बाद PPF को एक बार में 5 साल के लिए एक्सटेंड कर सकते हैं. 5 साल बाद फिर इसे 5 साल के लिए एक्सटेंड कर सकते हैं. अगर आप 15 साल की मैच्योरिटी के बाद निवेश के साथ इसे एक्सटेंड करते हैं तो उस पर पहले की तरह ही ब्याज मिलता रहेगा. 5 साल के लिए निवेश के साथ एक्सटेंड करने पर आप एक साल में 60% तक रकम निकाल भी सकते हैं. लेकिन अगर निवेश किए बिना स्कीम को एक्सटेंड करते हैं तो 15 साल बाद क्लोजिंग बैलेंस पर 7.1% सालाना ब्याज मिलता रहेगा.
अगर आप 1 करोड़ रुपये का फंड जुटाने के बाद इससे मंथली इनकम हासिल करना चाहते हैं तो ऐसा भी कर सकते हैं. अगर आपने स्कीम को बिना कुछ निवेश किए 5 साल के लिए एक्सटेंड किया है तो आपको क्लोजिंग बैलेंस पर सालाना ब्याज मिलेगा. हर साल एक बार आप पूरी रकम का कितना भी हिस्सा निकाल सकते हैं. यह 100 फीसदी तक हो सकता है. 1 करोड़ रुपये के क्लोजिंग बैलेंस पर 7.1 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा. यह एक साल में 7,31,300 रुपये होगा. आप एक साल में एक बार में ब्याज की इस पूरी रकम को निकाल सकते हैं. इसे 12 महीनों में बांट दें तो एक महीने में करीब 60,000 रुपये मिलेंगे. खास बात ये है कि इस पैसे पर कोई टैक्स भी नहीं लगेगा.
PPF खाता खोलने के लिए डॉक्युमेंट्स
· PPF खाता खोलने के लिए फॉर्म A किसी भी अधिकृत बैंक से लिया जा सकता है.
· KYC डॉक्युमेंट्स के तौर पर पहचान को वेरीफाई करने के लिए आधार कार्ड, वोटर ID, या ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल किया जा सकता है.
· एड्रेस प्रूफ
· पैन कार्ड
· पासपोर्ट साइज फोटो
· नॉमिनी फॉर्म E PPF खाता खोलने के लिए अधिकृत किसी भी बैंक से लिया जा सकता है.
पब्लिक प्रॉविडेंट फंड स्कीम में फिलहाल एक बात निवेशकों को निराश करने वाली है. इसकी ब्याज दरों में लंबे समय से कोई इजाफा नहीं हुआ है. PPF के इंटरेस्ट रेट में आखिरी बार बढ़ोतरी 1 अक्टूबर 2018 को हुई थी. तब सरकार ने ब्याज दर 7.60 फीसदी से बढ़ाकर 8 फीसदी कर दी थी. लेकिन उसके बाद इसमें बढ़ोतरी की बजाय कमी आती गई. 1 अप्रैल 2020 से PPF अकाउंट पर मिलने वाली सालाना ब्याज दर 7.1% पर अटकी हुई है.
(Source: India Post)