केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने रविवार को कहा कि प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम्स के जरिए निवेश पिछले बार के तय लक्ष्य 1.32 लाख करोड़ रुपये के पार निकल जाएगा. उन्होंने दावा किया कि निवेश 2 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा होने की उम्मीद है.
पीयूष गोयल ने 140 कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की, जो विभिन्न सेक्टर्स में PLI स्कीम्स के लाभार्थी हैं.
गोयल ने आगे कहा कि रोजगार के अनुमान में भी बढ़ोतरी हुई है. प्रत्यक्ष रोजगार करीब 12 लाख पर पहुंच गया है और अप्रत्यक्ष रोजगार के जरिए इससे कहीं ज्यादा है. इससे पहले ये 8.5 लाख था. हालांकि गोयल ने कहा कि PLI स्कीम्स के विस्तार पर कोई फैसला नहीं लिया गया है और ये उपयुक्त समय और केस के आधार पर होगा.
पीयूष गोयल ने कहा कि लाभार्थी कंपनियों के लिए क्वालिटी से जुड़ी मंजूरी में तेजी लाई जाएगी और नए मैन्युफैक्चरर्स के लिए मौजूदा पिछले अनुभव से जुड़ी शर्तों को उदार बनाया जा सकता है.
उनके मुताबिक इन्वेस्ट इंडिया के फैसले को आगे बढ़ाने का भी फैसला लिया गया है. उन्होंने बताया कि सभी कंपनियों के अपने पॉइंट ऑफ कॉन्ट्रैक्ट्स और लाइन मिनिस्ट्रीज मौजूद हैं, लेकिन हम इन्वेस्ट इंडिया को न सिर्फ विदेशी निवेशकों, बल्कि घरेलू कंपनियों और निवेश के लिए भी खोल रहे हैं.