शुक्रवार को केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग में कुछ अहम फैसले लिए गए. इसके तहत दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण को मंजूरी के साथ-साथ रिठाला-कुंडली कॉरिडोर को भी मंजूरी दी गई. मीटिंग के बाद ब्रीफिंग में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ये जानकारी दी है.
रिठाला-नरेला-कुंडली कॉरिडोर के लिए 6,231 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं. इस परियोजना से दिल्ली में उत्तरी इलाके की कनेक्टिविटी तेज होगी. दिल्ली मेट्रो को लेकर भी बड़ा अपडेट है. मेट्रो के चौथे चरण को मंजूरी दे दी गई है.
वहीं शिक्षा को लेकर भी कैबिनेट ने कुछ अहम फैसले लिए हैं. केंद्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय खोलने के लिए सरकार ने कुल 8,232 करोड़ रुपये का आवंटन किया है. अगर केंद्रीय विद्यालय की बात करें, तो 85 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए सरकार ने 5,872 करोड़ रुपये का आवंटन किया है.
वहीं बोर्डिंग एजुकेशन के लिए प्रसिद्ध 28 नए जवाहर नवोदय विद्यालयों की स्थापना को भी मंजूरी दी गई है. इसके लिए 2,360 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. दरअसल 1986 में पहली बार स्थापित किए गए ये बोर्डिंग स्कूल आमतौर पर एक जिले में एक के अनुपात में खोले गए हैं. ऐसे में सरकार बचे हुए जिलों में ये स्कूल खोलने की मंशा बना रही है.