जनवरी में खुदरा महंगाई (Retail Inflation) घटकर पांच महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई है. इसमें सब्जियों की कीमतों में गिरावट से बड़ा असर हुआ. सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने बुधवार को जो आंकड़े जारी किए, उनके मुताबिक देश में CPI इनफ्लेशन यानी कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स आधारित महंगाई जनवरी में घटकर 4.31% रह गई, जो दिसंबर में 5.22% थी.
अर्थशास्त्रियों के ब्लूमबर्ग पोल में जनवरी के लिए औसत महंगाई अनुमान 4.5% लगाया गया था. केंद्रीय बैंक RBI ने खुदरा महंगाई को 4.4% पर रखने का लक्ष्य रखा है.
जनवरी में फूड और बेवरेज की महंगाई दिसंबर के 7.7% से घटकर 5.68% हो गई. इसकी बड़ी वजह सब्जियों की कीमतों का 25.6% से घटकर 11.35% रह जाना था.
अनाज की महंगाई दिसंबर के 6.5% की तुलना में जनवरी में 6.24% रही
मांस-मछली की महंगाई दिसंबर के 5.3% की तुलना में जनवरी में 5.25% रही
अंडों की महंगाई दिसंबर के 6.9% की तुलना में जनवरी में 1.27% रही
दूध की महंगाई दिसंबर के 2.8% की तुलना में जनवरी में 2.85% रही
दालों की महंगाई दिसंबर के 3.8% की तुलना में जनवरी में 2.59% रही
कपड़ों और जूतों की महंगाई दिसंबर के 2.7% की तुलना में जनवरी में 2.68% रही
घरों की कीमतों में महंगाई पिछले महीने के 2.7% की तुलना में 2.76% रही