सितंबर में खुदरा महंगाई दर (CPI) 5.49% रही है और ये 9 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गई है. सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MOSPI) ने ये डेटा जारी किया है. कुल मिलाकर CPI का आंकड़ा अनुमानों के आसपास ही रहा है. ब्लूमबर्ग पोल में अर्थशास्त्रियों ने सितंबर में महंगाई के 5.10% रहने का अनुमान लगाया था.
सितंबर 2023 के बाद से अब तक खुदरा महंगाई RBI के 4 (+-2%) के दायरे के अंदर ही रही है, पर इस बार खुदरा महंगाई ने 4 (+-2%) के दायरे को पार किया है . अगस्त में खुदरा महंगाई 3.65% थी.
जनवरी में रिटेल महंगाई 5.01% थी फरवरी में 5.09%, मार्च में 4.85%, अप्रैल में 4.83%, मई में 4.75% जून में 5.08%, जुलाई में 3.54% अगस्त में 3.65% और सितंबर में 5.49%.
ग्रामीण महंगाई अगस्त के 4.16 से बढ़कर 5.87% पर पहुंची
शहरी महंगाई अगस्त के 3.14% से बढ़कर 5.05% रही
खाद्य महंगाई अगस्त के 5.66% से बढ़कर 9.24% रही