ADVERTISEMENT

फिच का भारत पर बढ़ा भरोसा, FY25 का GDP ग्रोथ अनुमान 6.5% से बढ़ाकर 7% किया

फिच के मुताबिक, भारत दुनिया की सबसे तेजी से उभरती इकोनॉमी में से एक है.
NDTV Profit हिंदीमंगलम मिश्र
NDTV Profit हिंदी12:55 PM IST, 14 Mar 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स (Fitch Ratings) का भारत की अर्थव्यवस्था पर भरोसा और मजबूत हुआ है. फिच रेटिंग्स ने FY24 के लिए भारत (India) का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाकर 7.8% कर दिया है.

ये किसी भी बड़े देश जैसे अमेरिका के 2.1%, चीन के 4.5% या ग्लोबल 2.4% से कहीं ज्यादा है. फिच ने अपने मार्च ग्लोबल इकोनॉमिक आउटलुक में इसकी जानकारी दी.

फिच के मुताबिक, भारत दुनिया की सबसे तेजी से उभरती इकोनॉमी में से एक है.

Q3FY24 के आंकड़ों में भारत की GDP ग्रोथ 8.4% रही, जो कि फिच के दिसंबर आउटलुक 6.1% से कहीं ज्यादा है. इस तेजी की वजह मुख्य रूप से घरेलू डिमांड रही.

इन्वेस्टमेंट ग्रोथ में सालाना आधार पर 10.6% का उछाल आया है, वहीं निजी खपत भी 3.5% YoY बढ़ी है. लगातार 3 तिमाही में GDP ग्रोथ 8% से ज्यादा रही है.

फिच ने कहा कि चौथी तिमाही में इस ग्रोथ मोमेंटम में कुछ असर पड़ेगा और FY23-24 के लिए GDP ग्रोथ 7.8% तक रह सकती है.

FY25 के लिए भी बढ़ाया अनुमान

फिच रेटिंग्स ने FY25 के लिए GDP ग्रोथ अनुमान को 6.5% से बढ़ाकर 7% कर दिया है. बढ़ती घरेलू डिमांड, जिसमें बड़ी हिस्सेदारी निवेश की होगी, इस बढ़त की मुख्य वजह रहेगी. इससे बिजनेस और कंज्यूमर का भरोसा बढ़ेगा.

रिटेल महंगाई पर नजरिया

दिसंबर में CPI रिटेल महंगाई 5.7% दर्ज की गई. वहीं, फरवरी में ये घटकर 5.1% पर आ गई. रिटेल महंगाई में उतार-चढ़ाव के पीछे सब्जियों की महंगाई का बड़ा रोल नजर आया.

कोर महंगाई धीरे-धीरे कम हो रही है. फिच का मानना है कि दिसंबर खत्म होने तक महंगाई RBI के लक्ष्य 4% तक आ जाएगी.

RBI ने ब्याज दरों को 6.5% पर स्थिर करके रखा हुआ है और रिजर्व बैंक का फोकस महंगाई को काबू करने पर है. फिच के मुताबिक, RBI साल 2024 के दूसरे हाफ में तक ब्याज दरों में 50 bps की कटौती कर सकता है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT