महंगाई कम हो रही है... लेकिन क्या ये सच में अच्छी खबर है?
मार्च महीने में 4.85% के मुकाबले अप्रैल महीने में रिटेल महंगाई 4.83% रही. लेकिन सामान्य हाउसहोल्ड बजट में इस गिरावट का खास असर नजर नहीं आता.
महंगाई में आने वाली गिरावट बहुत कम है, वहीं खाने की चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी ने महंगाई बढ़ा रखी है. फूड एंड बेवरेज की महंगाई अप्रैल में 7.87% रही, जबकि मार्च में ये 7.68% थी. ईंधन की कीमतें 4.24% घटी हैं, जबकि मार्च में ये 3.2% घटी थीं.
मासिक आधार पर फूड एंड बेवरेज की कीमतों में 0.6% की बढ़ोतरी हुई है.
थाली का क्या हाल है? आलू की कीमतों में सालाना आधार पर 53.6% की तेजी रही. जबकि बीते महीने में इसमें सालाना आधार पर 19.4% की बढ़ोतरी थी.
टमाटर और प्याज की कीमतों में सालाना आधार पर तेजी रही.
बीते एक दिन की बात छोड़ दें जब मुंबई और इसके कुछ इलाकों में बारिश और तूफान आया, वरना भारत के अधिकतर इलाके अब भी तेज गर्मी और हीट वेव से जूझ रहे हैं. हालांकि, एक चीज अच्छी हुई है, गर्मियों से आम का सीजन आ गया है. लेकिन अधिकतर इलाकों में कम यील्ड के चलते आम की कीमतों में 25.45% की बढ़ोतरी हुई है.
यूटिलिटीज फ्रंट पर, बिजली की कीमतें बीते साल के मुकाबले 10.2% बढ़ी हैं. वहीं, ईंधन की कीमतों में गिरावट नजर आई है.