ADVERTISEMENT

GST कलेक्शन नवंबर में 8.5% बढ़ा; फेस्टिव और वेडिंग सीजन के बीच कितना भरा सरकारी खजाना?

अब तक का सर्वाधिक कलेक्शन अप्रैल 2024 में 2.10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा था.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी08:20 AM IST, 02 Dec 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

GST Collection: दूसरी तिमाही में इकोनॉमी की सुस्त रफ्तार के बाद GST के आंकड़े थोड़े ठीक आए हैं. PTI की रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर में देश में GST कलेक्शन 1,82,269 करोड़ रुपये रहा. नवंबर, 2023 के मुकाबले ये आंकड़ा 8.5% ज्यादा है, हालांकि ये बढ़ोतरी अक्टूबर, 2024 की तुलना में कम है.

अक्टूबर में 1.87 लाख करोड़ रुपये का GST कलेक्शन हुआ था, जो कि 8.9% YoY वृद्धि के साथ दूसरा सर्वश्रेष्ठ GST कलेक्शन था. अब तक का सर्वाधिक कलेक्शन अप्रैल 2024 में 2.10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा था.

फेस्टिव और वेडिंग सीजन

दरअसल, नवंबर में न केवल फेस्टिव सीजन रहता है, बल्कि वेडिंग सीजन की भी शुरुआत हो जाती है. इस महीने देश भर में खूब शादियां होती हैं. ऐसे में फेस्टिव और वेडिंग सीजन की मांग के बीच आम तौर पर ज्यादा GST कलेक्शन होता है.

वित्त मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े वित्त मंत्रालय की तरफ से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, CGST यानी सेंट्रल GST 34,141 करोड़ रुपये, SGST यानी राज्य GST की राशि 43,047 करोड़ रुपये और IGST यानी इंटिग्रेटेड GST 91,828 करोड़ रुपये रहा, जबकि CESS का आंकड़ा 13,252 करोड़ रुपये रहा.

FY25 में अब तक कितना कलेक्शन?

अगर अप्रैल से नवंबर, 2024 की बात करें तो GST कलेक्शन का कुल आंकड़ा 14,56,711 करोड़ रुपये रही है जो 9.2% की वृद्धि है. वैसे सरकार के लिए ये थोड़ी चिंता की बात हो सकती है कि पिछले महीने में GST कलेक्शन अक्टूबर, 2024 में दर्ज 1.87 लाख करोड़ रुपये से कम है.

डेलॉयट इंडिया के पार्टनर MS मणि ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 के पहले 8 महीनों में संग्रह वित्त वर्ष 2025 से 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है और ये वित्त वर्ष 2025 के बजट अनुमानों से ज्यादा है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT