भारत का GST कलेक्शन सालाना आधार पर दिसंबर में 7.3% बढ़ा है. लेकिन मासिक आधार पर इसमें दिसंबर में भी गिरावट जारी रही. सरकार द्वारा बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर में GST कलेक्शन सालाना आधार पर 7.3% बढ़कर 1.72 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
सेंट्रल GST कलेक्शन 32,800 करोड़ रुपये रहा.
जबकि स्टेट GST कलेक्शन 40,500 करोड़ रुपये रहा.
वहीं इंटीग्रेटेड GST कलेक्शन 91,200 करोड़ रुपये रहा.
दिसंबर में कुल 12,300 करोड़ रुपये का सेस इकट्ठा किया गया.
सालाना आधार पर आई तेजी की वजह घरेलू ट्रांजैक्शंस रहे, जिनसे मिले GST में 8.4% की ग्रोथ हुई और ये 1.32 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गए. जबकि इंपोर्ट्स पर लगाए गए टैक्स से मिला रेवेन्यू 3.9% की बढ़त के साथ 44,268 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
डेटा से पता चलता है कि रिफंड्स में सालाना आधार पर 45.3% का इजाफा हुआ और ये 22,490 करोड़ रुपये रहा. रिफंड्स को एडजस्ट करने के बाद दिसंबर में GST कलेक्शन 3.3% (YoY) की ग्रोथ के साथ 1.54 लाख करोड़ रुपये रहा.
इससे पहले नवंबर में GST कलेक्शन सालाना आधार पर 8.5% की ग्रोथ के साथ 1.82 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया था. लेकिन इसमें भी मासिक आधार पर गिरावट दर्ज की गई थी. अक्टूबर में GST कलेक्शन 1.87 लाख करोड़ रुपये रहा था.