इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ा दिया है. जबकि ग्लोबल ग्रोथ के अनुमानों में कटौती की है. वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक (WEO) की रिपोर्ट में IMF ने FY24 के लिए भारत के ग्रोथ अनुमान को 6.1% से बढ़ाकर 6.3% कर दिया है, साथ ही FY25 के लिए ग्रोथ अनुमान को 6.3% पर बरकरार रखा है.
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की ग्रोथ मजबूत बनी रहेगी, ग्रोथ में ये तेजी अप्रैल-जून के दौरान अनुमान से ज्यादा खपत (Consumption) को दर्शाता है.
IMF ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया
FY24 के लिए GDP ग्रोथ अनुमान 20 बेसिस प्वॉइंट्स बढ़ाकर 6.3% किया
FY25 के लिए GDP ग्रोथ अनुमान 6.3% पर बरकरार रखा
FY24 में CPI महंगाई 5.5% और FY25 में 4.6% रहने का अनुमान
Source: IMF World Economic Outlook
एडवांस अर्थव्यवस्थाएं FY2023 में 2.6% की रफ्तार से आगे बढ़ी थीं, जबकि FY2024 में इनकी ग्रोथ 1.5% रह जाएगी और FY2025 में ये ग्रोथ और धीमी होकर 1.4% पर आ जाने का अनुमान है. इमर्जिंग मार्केट्स और विकासशील देशों की ग्रोथ में भी गिरावट का अनुमान जताया गया है. इनकी ग्रोथ FY2023 में 4.1% थी, FY2024 और FY2025 के लिए ग्रोथ 4% रहने का अनुमान है.
चीन को लेकर भी IMF ने ग्रोथ अनुमान में कटौती की है, चीन का ग्रोथ अनुमान FY2024 के लिए अनुमान घटाकर 5% कर दिया है, जो कि पिछले अनुमान से 0.2% कम है, साल FY2025 के लिए ग्रोथ अनुमान को 4.2% किया है, जो कि पिछले अनुमान से 0.3% कम है.
IMF ने ग्लोबल ग्रोथ में गिरावट का अनुमान जताया है, रिपोर्ट के मुताबिक साल FY2023 में ग्लोबल ग्रोथ का अनुमान 3.5% था, जिसे साल FY2024 के लिए घटाकर 3% कर दिया गया है और साल FY2025 के लिए इसे और घटाकर 2.9% कर दिया गया है. वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक की रिपोर्ट के मुताबिक ग्लोबल ग्रोथ ऐतिहासिक स्तर (2000–19) के औसत 3.8% से भी काफी नीचे है.
महंगाई के मोर्चे पर सख्त मॉनिटरी पॉलिसी का असर दिखेगा. रिपोर्ट के मुताबिक ग्लोबल महंगाई दर लगातार गिरती हुई साल FY2023 में 8.7% से घटकर FY2024 में 6.9% और फिर FY2025 में 5.8% पर आने का अनुमान है. हालांकि IMF ने साफ किया कि FY2025 तक भी महंगाई दर लक्ष्य के दायरे में नहीं आएगी.