ADVERTISEMENT

IMF ने बढ़ाया भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान; सरकार के दावे से भी तेज बढ़ेगी इकोनॉमी, US-चीन रह गए पीछे

IMF ने भारत का विकास दर अनुमान (India GDP Forecast) बढ़ाया है, जबकि चीन का विकास दर अनुमान घटा दिया है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी08:20 PM IST, 16 Apr 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

IMF Forecast about India GDP: साल 2024 में इंडियन इकोनॉमी 6.8% की रफ्तार से आगे बढ़ेगी. IMF यानी इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड ने भारत के लिए अपने पुराने GDP ग्रोथ अनुमान (6.5%) को रिवाइज करते हुए ये बात कही है.

मंगलवार को जारी वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक में IMF ने भारत में ग्रोथ मजबूत बनी रहेगी, जिससे इंडियन इकोनॉमी 2024 में 6.8% और 2025 में 6.5% की दर से विकास करेगी. 2025 के लिए IMF ने अपने ग्रोथ अनुमान में कोई बदलाव नहीं किया है और 6.5% ग्रोथ रेट रहने का अनुमान जताया गया है.

चीन और अमेरिका से भी आगे भारत

IMF ने भारत का विकास दर अनुमान (India GDP Forecast) बढ़ाया है, जबकि चीन का विकास दर अनुमान घटा दिया है. IMF के मुताबिक, 2024 में चीन की इकोनॉमी 4.6% की दर से बढ़ेगी. वहीं अमेरिका (US) की इकोनॉमी 2.7% की दर से और रूस की इकोनॉमी 3.2% की दर से बढ़ने का अनुमान है. कई और भी देशों की स्थिति बहुत बुरी है.

इकोनॉमिक डेवलपमेंट में मजबूती

वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट जारी करते हुए IMF ने कहा कि घरेलू मांग में मजबूती और कामगार आबादी के बढ़ने के चलते भारत के इकोनॉमिक डेवलपमेंट में मजबूती देखने को मिल रही है.

IMF ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत के इकोनॉमिक डेवलपमेंट का ग्रोथ अनुमान 7.8% कर दिया है. ये केंद्र सरकार के अनुमान (7.6%) से भी ज्यादा है.

देश में कितनी महंगाई?

IMF ने 2024 में भारत में महंगाई दर 4.6% और 2025 में 4.2% रहने का अनुमान जताया है. IMF का ये अनुमान केंद्रीय बैंक RBI के 4.5% के अनुमान से थोड़ा ज्यादा है. बता दें कि मार्च 2024 के लिए जारी रिटेल इंफ्लेशन के डेटा के मुताबिक, खुदरा महंगाई दर 4.85% पर आ गई है. हालांकि खाद्य महंगाई दर (Food Inflation Rate) 8.52% रही है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT