ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अक्टूबर में ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंचा देश का व्यापार घाटा

अक्टूबर में देश का एक्सपोर्ट मासिक आधार पर 2.6% गिरा है, लेकिन इंपोर्ट 20.8% बढ़ा है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी02:32 PM IST, 15 Nov 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अक्टूबर में एक्सपोर्ट के मुकाबले देश का इंपोर्ट इतनी तेजी से बढ़ा है कि देश का व्यापार घाटा ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गया है.

अक्टूबर में देश का एक्सपोर्ट मासिक आधार पर 2.6% गिरा है, लेकिन इंपोर्ट 20.8% बढ़ा है. इसकी वजह से देश का व्यापार घाटा बढ़कर 31.5 बिलियन डॉलर हो गया है.

देश का व्यापार घाटा ऐतिहासिक ऊंचाई पर

  • अक्टूबर में एक्सपोर्ट 6.2% सालाना बढ़कर $33.57 बिलियन रहा

  • अक्टूबर में इंपोर्ट 12.3% सालाना बढ़कर $65 बिलियन रहा

  • मासिक आधार पर एक्सपोर्ट 2.6% गिरा, इंपोर्ट 20.8% बढ़ा

वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने बताया कि इंपोर्ट में ये बढ़ोतरी सालाना आधार पर सोने के इंपोर्ट में 95% बढ़ोतरी की वजह से है. बर्थवाल ने कहा कि कमोडिटी की कीमतों में गिरावट के बावजूद अक्टूबर में व्यापार प्रदर्शन अच्छा रहा है. उन्होंने कहा 'अक्टूबर के व्यापार आंकड़ों से पता चलता है कि सुधार दिखाई दे रहे हैं, अगर ये स्थिर हो जाते हैं तो ये व्यापार के लिए अच्छा संकेत है'

अप्रैल-अक्टूबर 2023 के लिए, एक्सपोर्ट में सालाना आधार पर 7% की गिरावट आई, जबकि इंपोर्ट में सालाना आधार पर 8.95% की गिरावट आई. अप्रैल-सितंबर के बीच गुड्स एंड सर्विसेज के कुल एक्सपोर्ट में 1.61% की कमी होने का अनुमान है, जबकि इंपोर्ट में 7.4% की गिरावट आई है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT