भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ पर मूडीज रेटिंग्स ने एक रिपोर्ट निकाली है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कि मजबूत ग्रोथ और कम होती महंगाई के मिश्रण के साथ भारतीय अर्थव्यवस्था इस वक्त अच्छी स्थिति में है. साथ ही रिपोर्ट में ये अनुमान भी जताया गया है कि साल 2024 में भारत की GDP ग्रोथ 7.2% रहेगी वहीं 2025 में 6.6% की ग्रोथ का अनुमान लगाया है.
रेटिंग एजेंसी ने अपने ग्लोबल मैक्रो आउटलुक 2025-26 में कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था ने महामारी के दौरान सप्लाई चेन में रुकावट, रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद ऊर्जा और खाद्य संकट, बढ़ी हुई महंगाई और उसकी वजह से मॉनिटरी पॉलिसी में हुए बदलाव से उबरने में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है.
भारत के बारे में मूडीज ने कहा कि 2024 की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) में घरेलू खपत में सुधार, मजबूत निवेश और मजबूत मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी के कारण रियल GDP में साल-दर-साल 6.7% की ग्रोथ हुई है.
मूडीज ने कहा कि भारत में घरेलू खपत अच्छी ग्रोथ के लिए तैयार है जिसे मौजूदा त्योहारी सीजन के दौरान बढ़े हुए खर्च और एग्रीकल्चरल आउटलुक में सुधार के कारण ग्रामीण डिमांड में बढ़त से सपोर्ट मिलेगा.
एजेंसी ने कहा, "शॉर्ट टर्म में बढ़ोतरी के बावजूद, आने वाले महीनों में महंगाई RBI के लक्ष्य की ओर बढ़नी चाहिए क्योंकि अधिक बुआई और पर्याप्त खाद्यान्न बफर स्टॉक की वजह से फूड प्राइसेज में कमी होगी