ADVERTISEMENT

Moody's ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया; 2024 में विकास दर 7.2% रहने का आकलन

रेटिंग एजेंसी ने 2024 में रियल GDP ग्रोथ अनुमान को 6.8% से बढ़ाकर 7.2% कर दिया है. जबकि 2025 के लिए रियल GDP ग्रोथ अनुमान को 6.4% से बढ़ाकर 6.6% कर दिया है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:22 PM IST, 29 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

क्रेडिट रेटिंग्स और रिसर्च एजेंसी मूडीज (Moody's) ने 2024 और 2025 के लिए भारत के ग्रोथ रेट अनुमान को बढ़ा दिया है.

रेटिंग एजेंसी ने 2024 में रियल GDP ग्रोथ अनुमान को 6.8% से बढ़ाकर 7.2% कर दिया है. जबकि 2025 के लिए रियल GDP ग्रोथ अनुमान को 6.4% से बढ़ाकर 6.6% कर दिया है.

2024 के महंगाई अनुमान में सुधार

मूडीज ने 2024 की खुदरा महंगाई दर के अनुमान को भी 5.2% से कम कर 5% कर लिया है. वहीं 2025 के लिए खुदरा महंगाई दर के अनुमान को 4.8% पर बरकरार रखा है.

ग्रामीण मांग में सुधार से बेहतर हो रही है स्थिति

मूडीज ने रिलीज में कहा, 'मैक्रोइकोनॉमिक नजरिए से भारतीय इकोनॉमी अच्छी स्थिति में है, जहां मजबूत ग्रोथ और कम होती महंगाई का मिश्रण देखा जा सकता है.

मूडीज के मुताबिक, '2024 में सामान्य से बेहतर मॉनसून रहने के चलते एग्री आउटपुट में सुधार से ग्रामीण मांग में रिकवरी देखी जा रही है.'

मूडीज ने आगे कहा, 'अब जब खुदरा महंगाई 4% के लक्ष्य के करीब पहुंच रही है, तो हाउसहोल्ड कंजम्पशन बढ़ सकता है.'

फिच ने बरकरार रखी भारत की रेटिंग

इस बीच फिच ने भारत की रेटिंग 'BBB-' बरकरार रखी है, साथ ही आउटलुक को स्टेबल बताया है. साथ ही ग्रोथ अनुमानों को भी फिच ने बरकरार रखा है. फिच के मुताबिक भारत की पोटेंशियल ग्रोथ को प्राइवेट इन्वेस्टमेंट आउटलुक, मजबूत सर्विस सेक्टर, इंफ्रा पुश से मदद मिली है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT