क्रेडिट रेटिंग्स और रिसर्च एजेंसी मूडीज (Moody's) ने 2024 और 2025 के लिए भारत के ग्रोथ रेट अनुमान को बढ़ा दिया है.
रेटिंग एजेंसी ने 2024 में रियल GDP ग्रोथ अनुमान को 6.8% से बढ़ाकर 7.2% कर दिया है. जबकि 2025 के लिए रियल GDP ग्रोथ अनुमान को 6.4% से बढ़ाकर 6.6% कर दिया है.
मूडीज ने 2024 की खुदरा महंगाई दर के अनुमान को भी 5.2% से कम कर 5% कर लिया है. वहीं 2025 के लिए खुदरा महंगाई दर के अनुमान को 4.8% पर बरकरार रखा है.
मूडीज ने रिलीज में कहा, 'मैक्रोइकोनॉमिक नजरिए से भारतीय इकोनॉमी अच्छी स्थिति में है, जहां मजबूत ग्रोथ और कम होती महंगाई का मिश्रण देखा जा सकता है.
मूडीज के मुताबिक, '2024 में सामान्य से बेहतर मॉनसून रहने के चलते एग्री आउटपुट में सुधार से ग्रामीण मांग में रिकवरी देखी जा रही है.'
मूडीज ने आगे कहा, 'अब जब खुदरा महंगाई 4% के लक्ष्य के करीब पहुंच रही है, तो हाउसहोल्ड कंजम्पशन बढ़ सकता है.'
इस बीच फिच ने भारत की रेटिंग 'BBB-' बरकरार रखी है, साथ ही आउटलुक को स्टेबल बताया है. साथ ही ग्रोथ अनुमानों को भी फिच ने बरकरार रखा है. फिच के मुताबिक भारत की पोटेंशियल ग्रोथ को प्राइवेट इन्वेस्टमेंट आउटलुक, मजबूत सर्विस सेक्टर, इंफ्रा पुश से मदद मिली है.