केंद्र सरकार में राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा RBI के 26वें गवर्नर होंगे. सरकार ने सोमवार को इसका ऐलान किया. मल्होत्रा 11 दिसंबर को मौजूदा गवर्नर की जगह लेंगे. इनका कार्यकाल 3 साल के लिए होगा.
संजय मल्होत्रा 1990 बैच के राजस्थान कैडर के IAS अधिकारी हैं. उन्होंने IIT कानपुर से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन किया है. साथ ही अमेरिका की प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से उन्होंने पब्लिक पॉलिसी में मास्टर्स की है.
अपनी 33 साल की नौकरी में संजय मल्होत्रा ने पावर, फाइनेंस, टैक्सेशन, IT, खनन आदि सेक्टर्स में सेवाएं दी हैं. राजस्व सचिव के पहले वे वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले फाइनेंशियल सर्विसेज डिपार्टमेंट में सेक्रेटरी थे. उन्हें फाइनेंस और टैक्सेशन में राज्य के साथ-साथ केंद्र भी लंबा अनुभव है. राजस्व सचिव रहते हुए उन्होंने डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स की नीति को बनाने में अहम भूमिका निभाई है.