ADVERTISEMENT

November WPI: रिटेल के बाद अब थोक महंगाई में भी राहत; नवंबर में घटकर 1.89% हुई, सब्जियों की कीमतें कम होने का असर

सब्जियों की कीमतों में गिरावट के चलते खाद्य पदार्थों की महंगाई नवंबर में घटकर 8.63% रह गई, जबकि अक्टूबर में ये 13.54% थी.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी01:08 PM IST, 16 Dec 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

नवंबर में महंगाई के मोर्चे पर लोगों के लिए राहत भरी खबरें सामने आईं. खुदरा महंगाई के बाद अब थोक महंगाई (WPI) में भी कमी दर्ज गई है. सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, नवंबर में थोक महंगाई घटकर 1.89% रह गई.

फूड आइटम्‍स, खासकर सब्जियों की कीमतों में कमी आने से थोक महंगाई में कमी आई है. अक्टूबर 2024 में व्‍होलसेल प्राइस इंडेक्‍स (WPI) आधारित महंगाई 2.36% थी. पिछले साल नवंबर में यह 0.39% थी.

आंकड़ों के अनुसार, सब्जियों की कीमतों में गिरावट के चलते खाद्य पदार्थों की महंगाई नवंबर में घटकर 8.63% रह गई, जबकि अक्टूबर में ये 13.54% थी.

थोक महंगाई में राहत भरे आंकड़े

नवंबर में थोक महंगाई अक्‍टूबर के 2.36% की तुलना में 1.89% रही

  • फूड आर्टिकल्स की थोक महंगाई नवंबर में 8.63% रही (YoY)

  • सब्जियों की थोक महंगाई नवंबर में 28.57% रही (YoY)

  • आलू की थोक महंगाई नवंबर में 82.79% रही (YoY)

  • प्याज की थोक महंगाई नवंबर में 2.85% रही (YoY)

  • ईंधन और बिजली की थोक महंगाई नवंबर में -5.83% रही (YoY)

  • मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई 2% रही (YoY)

अक्टूबर में 63.04% के मुकाबले नवंबर में सब्जियों की महंगाई 28.57% रही. हालांकि, आलू की महंगाई 82.79% पर उच्च स्तर पर बनी रही, जबकि नवंबर में प्याज की महंगाई में भारी गिरावट आई और ये 2.85% पर आ गई.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT