ADVERTISEMENT

October CPI: 14 महीने की ऊंचाई पर रिटेल महंगाई, अक्टूबर में 6.21% रही, खाद्य महंगाई ने बढ़ाई चिंता

ग्रामीण महंगाई 5.87% से बढ़कर 6.68% रही है, जबकि अक्टूबर में शहरी महंगाई दर 5.05% से बढ़कर 5.62% रही है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी04:34 PM IST, 12 Nov 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अक्टूबर में रिटेल महंगाई दर 14 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गई है. आज जारी हुए CPI महंगाई के दर के आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में रिटेल महंगाई 6.21% रही है, जो कि सितंबर में 5.49% थी. सालाना आधार पर देखें तो रिटेल महंगाई अक्टूबर 2023 में 4.87% थी.

कोर महंगाई के आंकड़े भी निराशानजक हैं, कोर महंगाई अक्टूबर में 3.5% से बढ़कर 3.7% रही है, जो कि 10 महीने की ऊंचाई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में शहर से ज्यादा ग्रामीण इलाकों में महंगाई बढ़ी है. ग्रामीण महंगाई 5.87% से बढ़कर 6.68% रही है, जबकि अक्टूबर में शहरी महंगाई दर 5.05% से बढ़कर 5.62% रही है.

खाद्य महंगाई ने बिगाड़ा खेल

खाद्य महंगाई दर लगातार चिंता बढ़ा रही है, अक्टूबर में भी ये 10.87% रही है, जबकि सितंबर में ये 9.24% रही थी. खाद्य महंगाई दर मुख्य रूप से सब्जियों, फलों और खाद्य तेल की महंगाई को दर्शाता है. इससे पता चलता है कि अक्टूबर के महीने में इन चीजों के दाम तेजी से बढ़े हैं.

सब्जियों की कीमतों में लगातार इजाफा होने से रिटेल महंगाई में इतना बड़ा उछाल देखने को मिला है. अक्टूबर में सब्जियों की रिटेल महंगाई 42.18% रही है, जबकि सितंबर में ये 35.99% रही थी. हालांकि अक्टूबर में दालों, अंडे, चीनी और कन्फेक्शनरी और मसालों की महंगाई में गिरावट देखने को मिली है.

  • दालों की महंगाई सितंबर में 9.81% थी, अक्टूबर में घटकर 7.43% रही

  • अनाजों की महंगाई सितंबर में 6.84% से बढ़कर अक्टूबर में 6.94% रही है

  • अंडे की महंगाई 6.31% से घटकर अक्टूबर में 4.87% रही

  • मीट और फिश की महंगाई अक्टूबर में 3.17% रही, सितंबर में 2.66% थी

  • दूध और दूध के प्रोडक्ट्स की महंगाई 2.97% रही जो कि सितंबर में 3.03% थी

  • कपड़े, फुटवियर की महंगाई अक्टूबर में 2.7% पर स्थिर

  • घरों की कीमतें पिछले महीने के 2.72% के मुकाबले अक्टूबर में 2.81% बढ़ी

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT