थोक महंगाई दर (Wholesale Price Index) में गिरावट जारी है, अक्टूबर में थोक महंगाई दर - 0.52% रही है. सितंबर में ये -0.26% थी. ये लगातार 7वां महीना है जब थोक महंगाई दर शून्य के नीचे रही है.
फूड आर्टिकल्स की थोक महंगाई दर 8.45% से गिरकर 2.53% रही
प्राइमरी आर्टिकल्स की थोक महंगाई दर 11.17% से गिरकर 1.82% रही
ईंधन और बिजली की थोक महंगाई दर 25.40% से गिरकर -2.47% रही
मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई दर 4.42% से गिरकर -1.13% रही
सब्जियों की महंगाई दर 17.44% से गिरकर अब -21.04% पर आ गई है
केंद्र सरकार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, थोक महंगाई में गिरावट की बड़ी वजहों में केमिकल्स और केमिकल प्रोडक्ट्स, इलेक्ट्रिसिटी, बेसिक मेटल्स, टेक्सटाइल्स, पेपर एंड पेपर प्रोडक्ट्स, फूड प्रोडक्ट्स, नॉन-फूड आर्टिकल्स की कीमतों में आई कमी है.
बीते दिन केंद्र ने रिटेल महंगाई के आंकड़े जारी किए थे. सितंबर में 5.02% के मुकाबले अक्टूबर में रिटेल महंगाई घटकर 4.87% पर आ गई है, जो 4 महीने का निम्नतम स्तर है. ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में 4.8% का अनुमान जताया गया था.