ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लगातार 7वें महीने थोक महंगाई जीरो के नीचे, अक्टूबर में WPI घटकर -0.52% रही

लगातार 7वें महीने थोक महंगाई दर शून्य के नीचे दर्ज की गई है.
NDTV Profit हिंदीमंगलम मिश्र
NDTV Profit हिंदी01:26 PM IST, 14 Nov 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

थोक महंगाई दर (Wholesale Price Index) में गिरावट जारी है, अक्टूबर में थोक महंगाई दर - 0.52% रही है. सितंबर में ये -0.26% थी. ये लगातार 7वां महीना है जब थोक महंगाई दर शून्य के नीचे रही है.

अक्टूबर में थोक महंगाई दर (YoY)

  • फूड आर्टिकल्स की थोक महंगाई दर 8.45% से गिरकर 2.53% रही

  • प्राइमरी आर्टिकल्स की थोक महंगाई दर 11.17% से गिरकर 1.82% रही

  • ईंधन और बिजली की थोक महंगाई दर 25.40% से गिरकर -2.47% रही

  • मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई दर 4.42% से गिरकर -1.13% रही

  • सब्जियों की महंगाई दर 17.44% से गिरकर अब -21.04% पर आ गई है

क्यों हो रही थोक महंगाई में गिरावट?

केंद्र सरकार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, थोक महंगाई में गिरावट की बड़ी वजहों में केमिकल्‍स और केमिकल प्रोडक्ट्स, इलेक्ट्रिसिटी, बेसिक मेटल्स, टेक्सटाइल्स, पेपर एंड पेपर प्रोडक्ट्स, फूड प्रोडक्‍ट्स, नॉन-फूड आर्टिकल्स की कीमतों में आई कमी है.

कैसे रहे रिटेल महंगाई के आंकड़े?

बीते दिन केंद्र ने रिटेल महंगाई के आंकड़े जारी किए थे. सितंबर में 5.02% के मुकाबले अक्टूबर में रिटेल महंगाई घटकर 4.87% पर आ गई है, जो 4 महीने का निम्नतम स्तर है. ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में 4.8% का अनुमान जताया गया था.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT