ADVERTISEMENT

Q1 FY25 में 6.7% रही GDP ग्रोथ रेट; अनुमान के मुताबिक रही दर

GVA (Gross Value Added) ग्रोथ रेट अनुमान से बेहतर दर्ज की गई है. FY25 की पहली तिमाही में ये 6.8% रही, जबकि ब्लूमबर्ग ने 6.4% का अनुमान लगाया था.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी07:55 PM IST, 30 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

FY25 की पहली तिमाही में GDP ग्रोथ रेट 6.7% रही है. ये अनुमान के काफी करीब है. ब्लूमबर्ग ने इसके 6.8% रहने का अनुमान लगाया था.

लेकिन ये 5 तिमाहियों में सबसे निचली दर है. ग्रोथ रेट में तिमाही के साथ-साथ सालाना आधार पर भी गिरावट आई है.

  • पिछली तिमाही (Q4 FY24) में ग्रोथ रेट 7.8% रही थी.

  • जबकि एक साल पहले, मतलब Q1 FY24 में GDP ग्रोथ रेट 8.2% थी.

  • जबकि इनकी तुलना में इस तिमाही में ग्रोथ रेट महज 6.7% रही है.

इस बीच GVA (Gross Value Added) ग्रोथ रेट अनुमान से बेहतर दर्ज की गई है. FY25 की पहली तिमाही में ये 6.8% रही, जबकि ब्लूमबर्ग ने 6.4% का अनुमान लगाया था. पिछली तिमाही की तुलना में भी ये बेहतर हुई है. Q4 FY25 में GVA ग्रोथ रेट 6.3% रही थी.

ये आंकड़े सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MOSPI) ने शुक्रवार शाम को जारी किए हैं.

5 तिमाहियों में सबसे निचली दर

  • इस तिमाही समेत अगर हम 5 तिमाहियों पर नजर डालें तो पाएंगे कि जहां पहली तीन तिमाहियों में ये दर 8% के ऊपर बनी रही, वहीं बाद की दो तिमाहियों में ग्रोथ रेट धीमी हो रही है.

  • जैसा ऊपर बताया Q1 FY24 में GDP ग्रोथ रेट 8.2% रही थी, जबकि Q2 FY24 में ये 8.1% पर बनी रही. लेकिन Q3 FY24 में बढ़िया तेजी आई और GDP ग्रोथ रेट बढ़कर 8.6% पहुंच गई.

  • इसके बाद की दो तिमाहियों में GDP ग्रोथ में गिरावट हो रही है. Q4 FY25 में GDP ग्रोथ रेट 7.8% रही, जो इस बार महज (Q1 FY25) 6.7% रही है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT