केंद्रीय बैंक ने लगातार 10वीं बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांता दास ने बताया कि रेपो रेट को 6.5% पर बरकरार रखा गया है. यानी होम लोन, कार लोन समेत हर तरह के लोन की EMI न बढ़ेगी और न ही कम होगी.
इसके अलावा RBI ने FY25 के लिए GDP अनुमान 7.2% पर बरकरार रखा है. शक्तिकांता दास ने बताया कि FY25 के लिए 4.5% CPI का अनुमान है.
ज्यादातर एनालिस्ट्स यही मानकर चल रहे थे कि रिजर्व बैंक गवर्नर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करेंगे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा,
ऊंची ब्याज दरों का ग्रोथ पर असर पड़ने का कोई सबूत नहीं दिख रहा है
ग्रोथ में लगातार मजबूती बनी हुई है, निवेश के इरादे मजबूत दिख रहे हैं
डेढ़ साल तक ब्याज दरें नहीं बदलने के बावजूद ग्रोथ स्थिर रही है
प्रेस कॉन्फ्रेंस में RBI डिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन जानकीरमन ने कहा,
गोल्ड लोन कंपनियों के कामकाज में कुछ कमियां देखी हैं
कुछ गोल्ड लोन कंपनियों में कमियों को दूर करने के लिए समयसीमा दी है
प्रेस कॉन्फ्रेंस में RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा,
तथ्य ये है कि ग्रोथ और महंगाई अच्छी स्थिति में हैं, इसका मतलब है कि मॉनिटरी पॉलिसी फ्रेमवर्क काम कर रहा है
हमें पूरा भरोसा है कि महंगाई कम हो रही है, लेकिन जोखिम अब भी बने हुए हैं
ब्याज दर में कटौती के समय पर बात करना उचित नहीं
प्रेस कॉन्फ्रेंस में RBI के डिप्टी गवर्नर माइकल पात्रा ने कहा,
कच्चे तेल की कीमतों का आउटलुक आज की तुलना में काफी नरम है
अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी का अनुमान है कि कच्चे तेल की मांग में नरमी आ रही है
RBI डिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन जानकीरमन ने कहा,
अगर सब्सिडी का प्रभाव हटा दें, तो पहली तिमाही में GDP ग्रोथ 7% से काफी ऊपर रही होगी
आर्थिक ग्रोथ का आकलन करते समय हम सांख्यिकीय फैक्टर्स पर नहीं जाते