RBI गवर्नर ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने का ऐलान किया है. 6 जून से शुरू हुई मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक के बाद आज RBI गवर्नर ने पॉलिसी का ऐलान किया. RBI मॉनिटरी कमिटी ने ये फैसला किया है कि इस बार भी दरों पर Pause ही रखा जाएगा यानी रेपो रेट 6.5% और रिवर्स रेपो रेट 3.35% पर बरकरार रहेगा.
E-rupee (CBDC) को UPI QR कोड से लिंक करने की योजना
जून अंत तक CBDC के 10 लाख यूजर्स पूरा करने का लक्ष्य
रिकवरी एजेंट्स को लेकर RBI ने पहले ही गाइडलाइंस जारी की
मार्केटिंग कॉल्स पर बैंकों को खुद फैसला करना होता है
TRAI को ग्राहकों के DND का ध्यान रखना होगा
हम इस मामले को अलग से देखेंगे
1.80 लाख करोड़ रुपये के 2,000 के नोट सिस्टम में वापस आए
2,000 रुपये के करीब 50% नोट सिस्टम में वापस आए
अबतक सिस्टम में वापस आए 2000 के 85% नोट, डिपॉजिट के फॉर्म में आए
2,000 के नोट एक्सचेंज करने या डिपॉजिट करने के लिए जल्दबाजी न करे
3.62 लाख करोड़ के 2,000 रुपये के नोट सर्कुलेशन में थे
1,000 के नोटों को लेकर फिलहाल की कोई योजना नहीं
e-RUPI वाउचर्स की रीच और स्कोप बढ़ाने पर फोकस
PPIs के जरिए भी e-RUPI वाउचर्स जारी करने की अनुमति दी जाएगी
e-RUPI का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए कदम उठाए जाएंगे
Rupay प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड जारी करने की अनुमति दी जाएगी
स्ट्रेस्ड लोन के लिए RBI नए गाइडलाइंस जारी करेगा
स्ट्रेस्ड लोन के राइट-ऑफ और सेटलमेंट के लिए RBI नए गाइडलाइंस जारी करेगा
डिजिटल लेंडिंग के लिए डिफॉल्ट लॉस गारंटी से संबंधित गाइडलाइंस भी जारी होंगे