ADVERTISEMENT

RBI Monetary Policy Live Updates: RBI ने नहीं किया दरों में बदलाव, रेपो रेट 6.5% पर बरकरार

RBI ने नहीं किया दरों में बदलाव. रेपो रेट 6.5% और रिवर्स रेपो रेट 3.35% पर बरकरार.
NDTV Profit हिंदीविकास कुमार
NDTV Profit हिंदी01:36 PM IST, 08 Jun 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
NDTV Profit हिंदी LIVE FEED
Latest FirstNDTV Profit हिंदी
  • Oldest First

RBI गवर्नर ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने का ऐलान किया है. 6 जून से शुरू हुई मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक के बाद आज RBI गवर्नर ने पॉलिसी का ऐलान किया. RBI मॉनिटरी कमिटी ने ये फैसला किया है कि इस बार भी दरों पर Pause ही रखा जाएगा यानी रेपो रेट 6.5% और रिवर्स रेपो रेट 3.35% पर बरकरार रहेगा.

RBI Deputy Governor Says: CBDC को UPI QR कोड से लिंक किया जाएगा

E-rupee (CBDC) को UPI QR कोड से लिंक करने की योजना

जून अंत तक CBDC के 10 लाख यूजर्स पूरा करने का लक्ष्य

ADVERTISEMENT

बैंक और NBFCs की तरफ से मार्केटिंग कॉल्स पर RBI

  • रिकवरी एजेंट्स को लेकर RBI ने पहले ही गाइडलाइंस जारी की

  • मार्केटिंग कॉल्स पर बैंकों को खुद फैसला करना होता है

  • TRAI को ग्राहकों के DND का ध्यान रखना होगा

  • हम इस मामले को अलग से देखेंगे

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

RBI Governor on 2,000 Rupee Note: 2,000 रुपये के करीब 50% नोट सिस्टम में वापस आए

  • 1.80 लाख करोड़ रुपये के 2,000 के नोट सिस्टम में वापस आए

  • 2,000 रुपये के करीब 50% नोट सिस्टम में वापस आए

  • अबतक सिस्टम में वापस आए 2000 के 85% नोट, डिपॉजिट के फॉर्म में आए

  • 2,000 के नोट एक्सचेंज करने या डिपॉजिट करने के लिए जल्दबाजी न करे

  • 3.62 लाख करोड़ के 2,000 रुपये के नोट सर्कुलेशन में थे

  • 1,000 के नोटों को लेकर फिलहाल की कोई योजना नहीं

ADVERTISEMENT

RBI Governor Says: e-RUPI वाउचर्स की रीच और स्कोप बढ़ाने पर फोकस

  • e-RUPI वाउचर्स की रीच और स्कोप बढ़ाने पर फोकस

  • PPIs के जरिए भी e-RUPI वाउचर्स जारी करने की अनुमति दी जाएगी

  • e-RUPI का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए कदम उठाए जाएंगे

  • Rupay प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड जारी करने की अनुमति दी जाएगी

ADVERTISEMENT

RBI Governor Says: स्ट्रेस्ड लोन के लिए RBI नए गाइडलाइंस जारी करेगा

  • स्ट्रेस्ड लोन के लिए RBI नए गाइडलाइंस जारी करेगा

  • स्ट्रेस्ड लोन के राइट-ऑफ और सेटलमेंट के लिए RBI नए गाइडलाइंस जारी करेगा

  • डिजिटल लेंडिंग के लिए डिफॉल्ट लॉस गारंटी से संबंधित गाइडलाइंस भी जारी होंगे

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT