आमतौर पर हाउसहोल्ड सेविंग्स का एवरेज GDP का 7.5% रहा है
कोविड के बाद हाउसहोल्ड सेविंग बढ़कर 11% तक पहुंचा
FY23 में सेविंग्स का स्तर बढ़कर 14% हुआ
अगले साल और लोगों का निवेश और बढ़ने की उम्मीद
बैंकों को आंतरिक सर्विलांस सिस्टम बेहतर करने के लिए सावधान किया गया
बैंकों को ट्रेंड पर नजर रखना होगा और जहां जरूरत हो वहां सुधार के लिए कदम उठाएं
फाइनेंशियल सेक्टर की बैलेंस शीट काफी मजबूत
हमें किसी संभावित चुनौती से निपटने के लिए तैयार रहना होगा.
OMO की प्रक्रिया नीलामी के जरिए की जाएगी, NDS-OM के जरिए नहीं
लिक्विडिटी मैनेजमेंट की प्रक्रिया मॉनिटरी पॉलिसी के रुख के मुताबिक होगी
हमारे बॉन्ड यील्ड्स, घरेलू फैक्टर्स पर निर्भर हैं
US में बॉन्ड यील्ड बढ़ने से इमर्जिंग मार्केट की करेंसी वैल्यू में गिरावट आती है
भारत का फॉरेक्स रिजर्व काफी मजबूत
उतार-चढ़ाव कम करने के लिए RBI, करेंसी मार्केट में दखल नहीं देता
फिलहाल लिक्विडिटी सरप्लस में है, स्थिति पर नजर बनाए रखेंगे
2,000 रुपये के नोटों की वापसी से सिस्टम में लिक्विडिटी बढ़ी
फेस्टिव सीजन में करेंसी सर्कुलेशन बढ़ेगा
एक्टिव लिक्विडिटी मैनेजमेंट जरूरी, जरूरत के मुताबिक OMO बिक्री करेंगे
2,000 के नोट वापस लेने से सिस्टम में 3.43 लाख करोड़ रुपये वापस आए
वापस आए नोट्स में से 87%, डिपॉजिट्स के फॉर्म में आए