ADVERTISEMENT

CPI Data: रिटेल महंगाई 4 महीने के उच्चतम स्तर पर, दिसंबर में पहुंची 5.69% पर

रिटेल महंगाई नवंबर में 5.55% दर्ज की गई थी. सब्जियों की महंगाई 27.64% पर पहुंची.
NDTV Profit हिंदीमंगलम मिश्र
NDTV Profit हिंदी05:43 PM IST, 12 Jan 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

महंगाई के मोर्चे पर फिर झटका लगा है. दिसंबर महीने में रिटेल महंगाई (Retail Inflation) 5.69% पर रही है, जो कि 4 महीने का उच्चतम स्तर है. महंगाई में ये तेजी सब्जियों की कीमतों में उछाल से आई है. नवंबर में सब्जियों की महंगाई 17.7% से बढ़कर दिसंबर में 27.64% हो गई है.

महंगाई दर 4 महीने के उच्चतम स्तर पर

नवंबर में रिटेल महंगाई 5.55% दर्ज की गई थी, जबकि अक्टूबर में ये 4.87% रही. वहीं, सितंबर में ये 5.02% रही थी. अगस्त में ये 6.83% रही थी.

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, 37 इकोनॉमिस्ट्स के पैनल ने दिसंबर में रिटेल महंगाई दर 5.88% रहने का अनुमान जताया था.

ग्रामीण और शहरी महंगाई (MoM)

  • ग्रामीण महंगाई दर 5.85% से बढ़कर 5.93% रही

  • शहरी महंगाई दर 5.26% से बढ़कर 5.46% रही

  • खाद्य महंगाई दर 8.70% से बढ़कर 9.53% रही

कहां बढ़ी और कहां घटी महंगाई (MoM)?

  • दालों की महंगाई नवंबर में 10.27% से घटकर दिसंबर में 9.93% रही

  • मीट और मछली की महंगाई नवंबर में 2.15% से घटकर दिसंबर में 1.15% रही

  • अंडों की महंगाई नवंबर में 5.9% से घटकर दिसंबर में 4.36% रही

  • दूध, मिल्क प्रोडक्ट्स की महंगाई दर नवंबर में 5.75% से घटकर दिसंबर में 5.07% रही

  • सब्जियों की महंगाई नवंबर में 17.7% से बढ़कर दिसंबर में 27.64% रही

  • ईंधन और बिजली की महंगाई दर नवंबर में -0.77% से घटकर दिसंबर में -0.99% रही

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT