S&P ग्लोबल रेटिंग्स ने 2024-25 के लिए भारत का GDP अनुमान 6.8% पर बरकरार रखा है. जबकि अगले दो साल के लिए अनुमान में कटौती की है.
FY2025-26 और FY2026-27 के लिए ग्लोबल रेटिंग एजेंसी ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान क्रमश: 6.7% और 6.8% पर रखा है. ये 20 बेसिस प्वाइंट की कटौती है.
अपने पिछले अपडेट में ग्लोबल रेटिंग एजेंसी ने इन दो सालों के लिए GDP ग्रोथ रेट का अनुमान 6.9% और 7% रखा था. वहीं FY2027-28 के लिए GDP ग्रोथ अनुमान 7% रखा गया है.
इससे पहले अक्टूबर में RBI की MPC ने FY25 के लिए भारत के ग्रोथ अनुमान को 7.2% पर बरकरार रखा था.
बता दें सितंबर में वर्ल्ड बैंक ने FY2024-25 के लिए भारत के GDP ग्रोथ अनुमान को बढ़ाकर 7% किया था. इससे पहले जून के अनुमान में वर्ल्ड बैंक ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए ग्रोथ रेट अनुमान 6.6% पर रखा था.
वर्ल्ड बैंक ने इस इजाफे के साथ कहा था कि भारत कृषि में सुधार करेगा, जिससे ग्रामीण खपत में इजाफा होगा. साथ ही इंडस्ट्री में आई मामूली नरमी की आंशिक रूप से भरपाई करेगा. साथ ही सर्विसेज मजबूत बनीं रहेगीं.
इससे पहले अक्टूबर में IMF ने भी FY2024-25 के ग्रोथ अनुमान को 7% पर बरकरार रखा था. जून में IMF ने भारत के लिए अपने ग्रोथ अनुमान में 20 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की थी और इसे 6.8% से बढ़ाकर 7% कर दिया था.