ADVERTISEMENT

February Trade Data: व्यापार घाटा बढ़कर $18.71 बिलियन, वाणिज्य मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े

फरवरी में व्यापार घाटा $18.71 बिलियन रहा, जबकि जनवरी में ये $17.5 बिलियन था.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी03:24 PM IST, 15 Mar 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

केंद्र सरकार ने के वाणिज्य मंत्रालय (Commerce Ministry) ने फरवरी महीने से जुड़े व्यापार के आंकड़े जारी किए. फरवरी महीने में देश का व्यापार घाटा (Trade deficit) बढ़कर $18.71 बिलियन हो गया.

इंपोर्ट में बढ़ोतरी के चलते इन आंकड़ों में तेजी आई है. इंपोर्ट में आया उछाल जून 2022 के बाद का उच्चतम स्तर है.

फरवरी में व्यापार घाटा $18.71 बिलियन रहा, जबकि जनवरी में ये $17.5 बिलियन था.

व्यापार आंकड़े (फरवरी, YoY)

  • एक्सपोर्ट $37.01 बिलियन से 11.9% बढ़कर $41.4 बिलियन

  • इंपोर्ट $53.58 बिलियन से 12.2% बढ़कर $60.11 बिलियन

  • सर्विसेज एक्सपोर्ट $32.15 बिलियन और इंपोर्ट $15.39 बिलियन

  • कुल व्यापार घाटा $18.71 बिलियन

  • एक्सपोर्ट में मासिक आधार पर 12% का उछाल

अप्रैल से फरवरी 2023-24

  • कुल एक्सपोर्ट- $709.81 बिलियन

  • कुल इंपोर्ट- $782.05 बिलियन

  • व्यापार घाटा- $72.24 बिलियन

वाणिज्य मंत्रालय के सेक्रेटरी सुनील बर्थवाल (Sunil Barthwal) ने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष के विदेशी व्यापार के आंकड़े रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचेंगे. ये पिछले साल के मुकाबले भी ज्यादा होंगे.

उन्होंने कहा, 'फरवरी महीने में आंकड़े हमारे अनुमान से ज्यादा रहे हैं. गुड्स और सर्विसेज में ज्यादा ग्रोथ देखने को मिली'. उन्होंने कहा, 'FY24 खत्म होने पर भारत की इकोनॉमी में एक्सपोर्ट के आंकड़े बीते साल से ज्यादा होने का अनुमान है'.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT