ADVERTISEMENT

लगातार दूसरी बार फेड ने घटाई ब्याज दर, पॉवेल बोले- 'महंगाई घटी लेकिन अब भी ऊंची'

जेरोम पॉवेल ने कहा कि उन्होंने स्वीकार किया है कि बहुत जल्दी दरें कम करने से अमेरिका में महंगाई को कम करने की दिशा में रुकावट आ सकती है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:06 AM IST, 08 Nov 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

जैसी कि उम्मीद थी, अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने लगातार दूसरी बार ब्याज दर में कटौती कर दी है. फेड ने बाजार और एनालिस्ट्स के अनुमान के मुताबिक ब्याज दर में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है. हालांकि इस कटौती पर पॉवेल ने ये साफ किया कि ये कोई पहले से तय फैसला नहीं था.

फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) ने अपनी दो दिनों की बैठक के बाद ब्याज दर को 25 बेसिस प्वाइंट घटाया हैस जिससे ब्याज दर अब 4.50% और 4.75% के बीच आ चुकी है.

'महंगाई कुछ हद तक ऊंची बनी हुई है'

FOMC की ओर से जारी बयान में कहा गया कि अमेरिकी लेबर मार्केट की स्थितियां साल की शुरुआत से आम तौर पर आसान हो गई हैं, बेरोजगारी दर बढ़ी जरूर है लेकिन कम बनी हुई है. पॉवेल ने कहा कि महंगाई दर कमिटी के 2% लक्ष्य की दिशा में बढ़ रही है, लेकिन कुछ हद तक ऊंची बनी हुई है.

सितंबर में, FOMC ने ब्याज दर को 50 बेसिस प्वाइंट घटाकर 4.75%-5.00% की रेंज में ला दिया था. जो चार साल में की गई पहली कटौती थी. फेड ने जुलाई तक लगातार आठ बैठकों में अपनी ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया था.

जेरोम पॉवेल ने कहा कि उन्होंने स्वीकार किया है कि बहुत जल्दी दरें कम करने से अमेरिका में महंगाई को कम करने की दिशा में रुकावट आ सकती है. इसी तरह, दरों में बहुत धीमी कटौती आर्थिक गतिविधि और रोजगार को कमजोर कर सकती है. हालांकि फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल इस बात पर भी जोर दिया 'हम पहले से तय चीजों को लेकर नहीं चल रहे हैं'.

अब अगली पॉलिसी 17-18 दिसंबर के बीच होगी.

'ट्रंप कहेंगे तो भी इस्तीफा नहीं दूंगा'

फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल का कार्यकाल 2026 के मध्य में खत्म हो रहा है, उन्होंने अपना कार्यकाल पूरा करने को लेकर भी प्रतिबद्धता जाहिर की, भले ही डॉनल्ड उन्हें बर्खास्त करने की कोशिश करें. दरअसल, जब फेडरल रिजर्व चेयरमैन जेरोम पॉवेल से पूछा गया कि अगर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप उन्हें इस्तीफा देने के लिए कहेंगे तो क्या वो पद छोड़ देंगे, उनका एक शब्द में जवाब आया "नहीं".

जेरोम पॉवेल और ट्रंप के बीच की तनातनी किसी से छिपी नहीं है. ट्रंप अपने 2017-2021 के राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान पॉवेल के मुखर आलोचक रहे हैं. उन्होंने शिकायत की कि केंद्रीय बैंक उनकी इच्छानुसार ब्याज दरों में कटौती नहीं कर रहा है, जबकि सरकार अमेरिका की आर्थिक ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए बड़े पैमाने पर कॉरपोरेट और टैक्स में में कटौती कर रहा है.

ये भी खास है कि जेनेट येलेन की जगह फेड चेयरमैन पॉवेल की नियुक्ति भी ट्रंप ने खुद ही की थी, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 2021 में पॉवेल को बरकरार रखा और उनका वर्तमान कार्यकाल मई 2026 में खत्म होगा.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT