ADVERTISEMENT

WPI March Data: थोक महंगाई ने बढ़ाई चिंता, मार्च में बढ़कर 0.53% पर पहुंची

मार्च में 0.53% की थोक महंगाई दर 3 महीने का उच्चतम स्तर है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:06 PM IST, 15 Apr 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारत की थोक महंगाई दर मार्च महीने में 0.53% पर पहुंच गई. ये 3 महीने का उच्चतम स्तर है. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय (Ministry of Commerce & Industry) की ओर से ये आंकड़े जारी किए गए.

फरवरी में थोक महंगाई दर 0.27% और जनवरी में 0.2% पर रही थी. दिसंबर में थोक महंगाई दर 0.73% दर्ज की गई थी.

कहां बढ़ी और कहां घटी महंगाई?

  • मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स में थोक महंगाई मार्च 2024 में -0.85% पर रही. फरवरी में ये -1.27% पर थी.

  • प्राइमरी आर्टिकल्स की महंगाई मार्च 2024 में 4.51% पर रही. फरवरी में ये 4.49% पर थी.

  • फूड आर्टिकल्स की महंगाई मार्च 2024 में 6.88% पर रही. फरवरी में ये 6.95% पर थी.

  • सब्जियों की महंगाई मार्च 2024 में 19.52% पर रही. फरवरी में ये 19.8% पर थी.

  • नॉन-फूड आर्टिकल्स की महंगाई मार्च 2024 में -4.13% पर रही. फरवरी में ये -6.3% पर थी.

  • तेल व ऊर्जा की महंगाई मार्च 2024 में -0.77% पर रही. फरवरी में ये -1.6% पर थी.

खाद्य महंगाई आंकड़े

  • प्याज के दाम 29.22% से बढ़कर 56.99% (MoM)

  • आलू के दाम 15.34% से बढ़कर 52.96% (MoM)

  • फलों के दाम -3.99% से बढ़कर -2.95% (MoM)

  • अंडा-मीट-मछली के दाम -0.47% से घटकर -1.86% (MoM)

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT