केंद्र सरकार ने सरकारी बीमा कंपनियों को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित लोगों के क्लेम का तेजी से सेटलमेंट करने को कहा है. वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों को लोगों के दावों का त्वरित निपटान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.
वित्त मंत्रालय ने एक X पोस्ट में कहा कि केंद्र सरकार और वित्त मंत्रालय इस आपदा से प्रभावित लोगों की सहायता करने और उन्हें जल्द से जल्द आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
बता दें कि पिछले दिनों दोनों ही राज्यों में भारी बारिश ने काफी तबाही मचाई है. कृषि मंत्रालय के मुताबिक केवल आंध्र प्रदेश में 1.8 लाख हेक्टेयर में फसल बर्बाद हुई है. बारिश के बाद आई बाढ़ ने लोगों का बड़ा नुकसान किया है.
इंश्योरेंस क्लेम सेटलमेंट के लिए विशेष शिविर आयोजित करने और दावा प्रक्रिया को आसान बनाने को भी कहा गया है. बीमा कंपनियों को नोडल अधिकारियों के नाम और संपर्क नंबर का व्यापक रूप से विज्ञापन करने का भी निर्देश दिया गया है, जिनसे पॉलिसीहोल्डर्स संपर्क कर सकेंगे.
मंत्रालय ने बयान में कहा कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश और बाढ़ के मद्देनजर वित्तीय सेवा विभाग (DFS) ने सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों को बाढ़ से प्रभावित लोगों को पूर्ण सहायता प्रदान करने के निर्देश जारी किए.
मंत्रालय ने 'X' पर पोस्ट में कहा, 'बीमा कंपनियों को विशेष शिविर आयोजित करके और दावा प्रक्रिया को आसान बनाकर त्वरित निपटान सुनिश्चित करने और प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने का निर्देश दिया गया है.'