ADVERTISEMENT

PM मोदी का रेलवे को 41,000 करोड़ रुपये का तोहफा, बनाए जाएंगे 2,000 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स

PM मोदी ने कहा कि कुछ महीने पहले ही हमने अमृत भारत स्टेशन योजना की शुरुआत की थी, तब भी 500 से ज्यादा स्टेशनों को आधुनिकीकरण पर काम शुरू हुआ था.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी02:01 PM IST, 26 Feb 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रेलवे को 41 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात भेंट की है. उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोकार्पण और शिलान्यास किया है.

41,000 करोड़ की रेलवे परियोजनाएं

41,000 करोड़ रुपये से रेलवे की करीब 2,000 से ज्यादा परियोजनाओं को पूरा किया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर कहा कि भारत ने अब छोटे-छोटे सपनों को देखना छोड़ दिया है, अभी से जिस स्केल और स्पीड पर काम होना शुरू हो गया है. वो सबको हैरत में डालने वाला है.

आज 27 राज्यों के करीब 300 से अधिक जिलों में, 550 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों का शिलान्यास हुआ है. आज यूपी के जिस गोमती नगर रेलवे स्टेशन का लोकार्पण हुआ है, वो वाकई कमाल का दिखता है. इसे बनाने में कुल 385 करोड़ रुपये की लागत आई है.

इन राज्यों को होगा फायदा

PM मोदी ने कहा कि इसके अलावा आज 1500 से ज्यादा रोड, ओवरब्रिज, अंडरपास की परियोजनाएं भी शामिल हैं. जिनकी लागत 21520 करोड़ रुपये की है. इसमें उत्तर प्रदेश में 252, महाराष्ट्र में 175, मध्यप्रदेश में 133, गुजरात में 128, तमिलनाडु में 115, राजस्थान में 106, छत्तीसगढ़ के 90 और झारखंड में 83 प्रोजेक्ट्स शामिल हैं.

PM मोदी ने कहा कि कुछ महीने पहले ही हमने अमृत भारत स्टेशन योजना की शुरुआत की थी, तब भी 500 से ज्यादा स्टेशनों को आधुनिकीकरण पर काम शुरू हुआ था. अभी ये कार्यक्रम इसे और आगे बढ़ा रहा है. ये दिखाता है कि भारत की प्रगति की रेल किस गति से आगे बढ़ रही है.

गोमती नगर स्टेशन को भविष्य में यात्रियों की बढ़ती संख्या को पूरा करने के लिए, एंट्री और एग्जिट सुविधाओं को अलग कर दिया गया है. ये शहर के दोनों किनारों को इंटीग्रेट करता है. इस सेंटलाइज्ड AC स्टेशन में आधुनिक यात्री सुविधाएं जैसे एयर कॉनकोर्स, कंजेशन फ्री सर्कुलेशन, फूड कोर्ट और ऊपरी और निचले बेसमेंट में पर्याप्त पार्किंग स्पेस है.

553 स्टेशनों को रीडेवलप करेगी सरकार

PM मोदी ने कहा कि यात्रा को बेहतरीन बनाने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 553 स्टेशनों का रीडेवलपमेंट किया जाएगा. इसमें महाराष्ट्र के 56, गुजरात 46, आंध्रप्रदेश के 46, तमिलनाडु के 34, बिहार के 33, मध्यप्रदेश के 33, कर्नाटक के 31, झारखंड के 27, छत्तीसगढ़ के 21, ओडिशा के 21 और राजस्थान के 21 रेलवे स्टेशनों का रीडेवलपमेंट शामिल है.

अमृत भारत स्टेशन योजना रेलवे स्टेशनों को विकसित करने के लिए शुरू की गई थी. ‘रूफ प्लाजा' की सोच स्टेशनों की छत या ऊपरी हिस्सों में फूड कोर्ट, छोटे बच्चों के लिए प्लेइंग एरिया लोकल प्रोडक्ट्स की बिक्री के लिए एक जगह के रूप में विकसित करने के रूप में की गई है.

युवाओं को लेकर PM मोदी ने कहा कि इन प्रोजेक्ट्स के सबसे बड़े लाभार्थी देश के युवा ही हैं. इन प्रोजेक्ट्स से देश के लाखों युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के लाखों अवसर मिलेंगे. आज रेलवे का जो ये कायाकल्प हो रहा है, वो उन साथियों को भी लाभ देगा जो स्कूल और कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं. ये उनके भी काम आएगा जो 30-35 वर्ष से कम आयु के हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT