ADVERTISEMENT

Byju's-BCCI Settlement: अमेरिकी लेंडर्स ने SC में NCLT ऑर्डर के खिलाफ लगाई याचिका; कहा- फंड का सोर्स संदिग्ध

अमेरिका के लेंडर्स का कहना है कि इस सेटलमेंट के लिए जिस पैसे का उपयोग किया जा रहा है, वो उन्हीं के पैसे की साइफनिंग है और इसके सोर्स पर सवालिया निशान हैं.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी07:36 PM IST, 09 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अमेरिका बेस्ड ग्लास ट्रस्ट कंपनी LLC ने सुप्रीम कोर्ट में बायजूज इंसॉल्वेंसी (Byju's Insolvency) मामले में NCLT के आदेश के खिलाफ याचिका दायर की है. दरअसल पिछले हफ्ते NCLT ने बायजूज के खिलाफ जारी इंसॉल्वेंसी प्रोसेस को रोकते हुए BCCI के साथ कोर्ट के बाहर सेटलमेंट करने की अनुमति दी थी.

इस सेटलमेंट के तहत बायजूज को 9 अगस्त तक बकाया पैसा चुकाना था. NCLT ने ये भी कहा था कि अगर बायजूज ये पैसा चुकाने में नाकाम रहती है तो इंसॉल्वेंसी प्रोसेस फिर से शुरू की जा सकती है.

ग्लास ट्रस्ट कंपनी की ये याचिका शुक्रवार को दायर की गई है और सोमवार को इस पर सुनवाई होने की संभावना है. ग्लास ट्रस्ट कंपनी बायजूज के कुछ अमेरिकी लेंडर्स का प्रतिनिधित्व भी कर रही है.

अमेरिका के लेंडर्स का कहना है कि इस सेटलमेंट के लिए जिस पैसे का उपयोग किया जा रहा है, वो उन्हीं के पैसे की साइफनिंग है और इसके सोर्स पर सवालिया निशान हैं.

दरअसल मुश्किलों में चल रही बायजूज के खिलाफ जुलाई में इंसॉल्वेंसी प्रक्रिया शुरू की गई थी. ये प्रक्रिया BCCI को 159 करोड़ का ड्यू ना चुका पाने के चलते की गई थी.

बायजूज की BCCI के साथ वित्तीय दिक्कतें टीम स्पॉन्सर एग्रीमेंट 2019 के चलते शुरू हुई थीं. इस एग्रीमेंट से एक तय समय के लिए बायजूज को भारतीय टीम की जर्सी पर अपने ब्रैंड लोगो को दिखाने के साथ-साथ कई दूसरे एक्सक्लूसिव राइट्स मिल गए थे. बदले में बायजूज को स्पॉन्सरशिप फीस चुकानी थी.

बायजूज ने इसके बाद मार्च 2022 तक ही अपनी पेमेंट की. जिसके बाद ये ड्यू बना था.

बता दें बीते 2 साल में बायजूज के वैल्यूएशन में लगातार गिरावट आई है. एक वक्त 22 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन वाली कंपनी का जनवरी 2024 में ब्लैकरॉक ने महज 1 बिलियन डॉलर वैल्यूएशन आंका था.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT