अगस्त में कुल GST कलेक्शन 10% बढ़कर लगभग 1.75 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो घरेलू खपत में बढ़ोतरी दर्शाता है. सरकारी आंकड़ों में ये जानकारी दी गई. पिछले साल अगस्त में GST राजस्व 1.59 लाख करोड़ रुपये था, जबकि इस साल जुलाई में ये 1.82 लाख करोड़ रुपये था.
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त 2024 में डोमेस्टिक रेवेन्यू 9.2% बढ़कर लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपये हो गया. वस्तुओं के आयात से ग्रॉस GST रेवेन्यू 12.1% बढ़कर 49,976 करोड़ रुपये रहा.
डेलॉयट इंडिया के पार्टनर MS मणि ने कहा कि इस साल के फेस्टिव सीजन की शुरुआत में कलेक्शन में सालाना आधार पर (YoY) 10% की बढ़ोतरी से संकेत मिलता है कि कंजप्शन मजबूत है और आने वाले त्योहारी महीनों में इसमें और सुधार होगा.
उन्होंने कहा, 'इससे ये भरोसा बढ़ेगा कि साल के लिए कलेक्शन के लक्ष्य हासिल हो जाएंगे. प्रमुख राज्यों में GST कलेक्शन ग्रोथ में कुछ अंतर हैं, जिन पर गहन विचार करने की जरूरत हो सकती है.'
बीते महीने में 24,460 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए, जो सालाना आधार पर 38% अधिक है. रिफंड एडजस्टमेंट के बाद नेट रेवेन्यू इस महीने में 6.5% बढ़कर 1.5 लाख करोड़ रुपये रहा.