ADVERTISEMENT

CPI April Data: रिटेल महंगाई अप्रैल महीने में 4.83% रही, 11 महीने के निचले स्तर पर आई

सितंबर से लेकर अब तक रिटेल महंगाई भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 4 (+-2)% के दायरे के अंदर रही है.
NDTV Profit हिंदीमंगलम मिश्र
NDTV Profit हिंदी05:51 PM IST, 13 May 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

महंगाई के मोर्च पर कुछ राहत नजर आ रही है. अप्रैल महीने में रिटेल महंगाई दर 4.83% पर पहुंच गई. ये 11 महीने का निचला स्तर है.

मार्च में ये 4.85%, फरवरी में 5.09% और जनवरी में 5.01% पर रही थी.

सितंबर से लेकर अब तक रिटेल महंगाई भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 4 (+-2)% के दायरे के अंदर रही है. अप्रैल 2024 में हुई मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी में RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया था.

कहां बढ़ी और कहां घटी महंगाई (MoM)

  • ग्रामीण इलाकों में महंगाई अप्रैल में 5.43% रही, मार्च में 5.51% थी

  • शहरी इलाकों में महंगाई अप्रैल में 4.11% रही, मार्च में 4.14% थी

  • खाद्य महंगाई दर अप्रैल में 8.70% रही, मार्च में 8.52% थी

कहां बढ़ी और घटी महंगाई (YoY)

  • दालों की महंगाई अप्रैल में 8.63% रही, मार्च में 8.37% थी

  • मीट और मछली की महंगाई अप्रैल में 8.17% रही, मार्च में 6.36% थी

  • अंडों की महंगाई अप्रैल में 7.08% रही, मार्च में 10.33% थी

  • दूध, मिल्क प्रोडक्ट्स की महंगाई दर अप्रैल में 2.97% रही, मार्च में 3.38% थी

  • सब्जियों की महंगाई अप्रैल में 27.80% रही, मार्च में 28.34% थी

  • ईंधन और बिजली की महंगाई दर अप्रैल में -4.24% रही, मार्च में -3.24% थी

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT