LIC एजेंट्स के लिए खुशखबरी है. केंद्र ने हाल ही में LIC एजेंट्स और कर्मचारियों के लिए कल्याणकारी स्कीम्स को मंजूरी दी है. ग्रैच्युटी लिमिट, रिन्युअल कमीशन, टर्म इंश्योरेंस कवर समेत कई स्कीम में LIC एजेंट्स को लाभ मिलेगा.
केंद्र ने LIC (एजेंट्स) रेगुलेशन 2017 एक्ट में संशोधन किए हैं. इसके बाद,
LIC एजेंट्स के लिए ग्रैच्युटी लिमिट को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है.
री-अपॉइंटेड एजेंट्स की रिन्युएबल कमीशन के लिए योग्य करार कर दिया गया है. इसके पहले तक किसी पुरानी एजेंसी के तहत पूरे किए गए किसी बिजनेस पर रिन्युएबल कमीशन के योग्य नहीं होते थे.
टर्म इंश्योरेंस बढ़ाया: टर्म इंश्योरेंस को 3,000-10,000 रुपये की रेंज से बढ़ाकर 25,000-1,50,000 रुपये कर दिया गया है.
LIC कर्मचारियों के लिए फैमिली पेंशन को 30% के यूनिफॉर्म रेट को मंजूरी दी है.
केंद्र ने बताया कि, इस संशोधन से 13 लाख से ज्यादा एजेंट और 1 लाख रेगुलर कर्मचारियों को फायदा होगा.
सोमवार को कंपनी का शेयर NSE पर 0.57% फिसलकर 663.7 पर बंद हुआ था.