देश में सी-प्लेन सेवा (Sea-Plane Service) को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने आसान गाइडलाइंंस बनाई है. इसके अनुसार, नॉन-शेड्यूल ऑपरेटर भी सी-प्लेन सर्विस शुरू कर पाएंगे.
नई गाइडलाइंंस में सी-प्लेन सर्विस की शुरुआत के लिए जरूरी लाइसेंस और NOC प्रॉसेस को आसान बनाया गया है, जिसका उद्देश्य केंद्र सरकार की 'उड़ान' स्कीम के तहत सी-प्लेन सेवा को बढ़ावा देना है.
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने गुरुवार को नई दिल्ली में इंडियन एविएशन एकेडमी के एक इवेंट में गाइडलाइंस जारी की.
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सरकार रीजनल हवाई कनेक्टिविटी स्कीम को अगले 10 सालों तक बढ़ाने जा रही है. साथ ही सीप्लेन ऑपरेशंंस के लिए वायबिलिटी गैप फंडिंग भी देने पर विचार कर रही है.
उन्होंने ये भी कहा कि सरकार कंपनियों को भारत में सीप्लेन, हेलीकॉप्टर और एयरक्राफ्ट डिजाइन करने और मैन्युफैक्चरिंग के लिए प्रोत्साहित करेगी.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ये गाइडलाइन्स न केवल ट्रांसपोर्टेशन के लिए भारत में सीप्लेन ऑपरेशन्स के नए द्वार खोलेगी, बल्कि आर्थिक मजबूती को बढ़ावा भी देगी. इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
केंद्रीय मंत्री राममोहन नायडू ने भारत सरकार की पहल UDAN यानी 'उड़े देश का आम नागरिक' का 5.4 वर्जन भी लॉन्च किया.
UDAN 5.4 के तहत, उन हवाई रास्तों के लिए नई बोलियां इनवाइट की जाएंगी जो किसी कारण से रद्द कर दिए गए थे, ताकि बचे हुए हवाई रास्तों पर भी कनेक्टिविटी दी जा सके.
मंत्री ने साथ ही ये भी ऐलान किया कि डेहैविलैंड कंपनी के बनाए गए सीप्लेन का डेमोंसट्रेशन भी जल्द किया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे कई राज्यों ने इन ऑपरेशन्स में भाग लेने के इच्छुक हैं.
इन राज्यों में टूरिज्म के साथ-साथ एनवायरमेंटल मॉनिटरिंग, कोस्टल रिसोर्स मैनेजमेंट, रिसर्च और कोस्टल डिफेंस को भी बढ़ावा मिलेगा.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अक्टूबर में आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से सीप्लेन की डेमो उड़ानें शुरू की जाएंगी.
UDAN स्कीम को साल 2017 में भारत सरकार ने शुरू किया था, जिसमें रीजनल हवाई कनेक्टिविटी को सुधारने पर जोर दिया गया. इसके तहत 13 हेलीपोर्ट और 2 जल हवाई अड्डों के साथ 85 हवाई अड्डों को जोड़ने वाले 579 रास्तों को चालू किया गया. हालांकि कम यात्री, एयरलाइन शटडाउन और VFR (विजुअल फ्लाइट रूल्स) जैसे कई वजहों से कुछ रूट्स को बंद कर दिया गया था.