ADVERTISEMENT

टैरिफ के झटके से 2025 में अमेरिका को भारत का एक्सपोर्ट 6.4% घटेगा, GTRI का अनुमान

नए टैरिफ के ओवरऑल प्रभाव से व्यापार में कमी की ओर संकेत मिलता है, GTRI ने कहा कि चुनिंदा प्रोडक्ट्स सेगमेंट्स में भारत की कंपिटीटिव पोजीशन कुछ नुकसान को कम करने में मदद कर सकती है.
NDTV Profit हिंदीऋषभ भटनागर
NDTV Profit हिंदी12:26 PM IST, 07 Apr 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के टैरिफ का असर भारत पर भी पड़ेगा, ट्रेड थिंक टैंक ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) का कहना है कि भारत की ओर से अमेरिका को होने वाले एक्सपोर्ट में 6.4% की गिरावट आ सकती है.

GTRI के मुताबिक नए घोषित ट्रंप टैरिफ की वजह से एक्सपोर्ट में करीब 5.76 बिलियन डॉलर की कमी आ सकती है, जो भारत के 2024 के 89.81 बिलियन डॉलर के सामानों की वैल्यू से होगी. GTRI की एनालिसिस के मुताबिक कई प्रमुख उत्पाद समूहों में कमी देखी जा सकती है, जिसमें मछली और क्रस्टेशियन के एक्सपोर्ट में 20.2% की गिरावट, लोहा या इस्पात आर्टिकल्स में 18.0% की कमी और हीरे, सोना और संबंधित उत्पादों में 15.3% की कमी आ सकती है.

इसके अलावा गाड़ियों और उनके पार्टर्स के एक्सपोर्ट में 12.1% की कमी का अनुमान है, जबकि इलेक्ट्रिकल, टेलीकॉम और इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों में 12.0% की गिरावट हो सकती है. प्लास्टिक और उनके आर्टिकल्स (-9.4%), कालीन (-6.3%), पेट्रोलियम उत्पाद (-5.2%), कार्बनिक केमिकल्स (-2.2%), और मशीनरी (-2.0%) जैसे अन्य कैटेगरी पर भी निगेटिव असर पड़ने की आशंका है.

हालांकि नए टैरिफ के ओवरऑल प्रभाव से व्यापार में कमी की ओर संकेत मिलता है, GTRI ने कहा कि चुनिंदा प्रोडक्ट्स सेगमेंट्स में भारत की कंपिटीटिव पोजीशन कुछ नुकसान को कम करने में मदद कर सकती है. GTRI ने कहा, 'भारत उन क्षेत्रों में मामूली एक्सपोर्ट लाभ देख सकता है जहां अमेरिका ने प्रतिस्पर्धी देशों पर टैरिफ बढ़ाया है. इनमें टेक्सटाइल (4.2%), परिधान (3.2%), सिरेमिक उत्पाद (3.1%), एल्ब्यूमिनॉइडल पदार्थ, गोंद और एंजाइम (3%), अकार्बनिक रसायन (3%), और फार्मास्यूटिकल्स (2.1%) शामिल हैं.'

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT