लेबर फोर्स सर्वे की एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक, देश में बेरोजगारी दर स्थिर बनी हुई है. इसमें बताया गया है कि एक साल में बेरोजगारी नहीं बढ़ी है. रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई 2023 से जून 2024 तक 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों के लिए बेरोजगारी दर 3.2% पर स्थिर बनी हुई है.
बता दें कि बेरोजगारी दर (Unemployment Rate) को वर्कफोर्स में मौजूद लोगों के बीच बेरोजगार लोगों की संख्या (%) के रूप में परिभाषित किया जाता है.
सोमवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया कि जुलाई 2023-जून 2024 के दौरान पुरुषों के लिए अनइंप्लॉयमेंट रेट में सालाना आधार पर (YoY) मामूली गिरावट हुई. पुरुषों में बेरोजगारी दर का आंकड़ा 3.3% से घटकर 3.2% हो गया. वहीं दूसरी ओर इसी अवधि में महिलाओं के बीच बेरोजगारी दर 2.9% से बढ़कर 3.2% हो गई.
जुलाई 2023 से जून 2024 के दौरान 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए सामान्य स्थिति में लेबर फोर्स पार्टिसिपेशन रेट (LFPR) 60.1% थी. ये आंकड़ा पिछले साल 57.9% था. 12 महीने की अवधि में ये आंकड़ा पुरुषों के लिए 78.8% और महिलाओं के लिए 41.7% था.
सामान्य स्थिति में 15 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं के लिए LFPR जुलाई 2022- जून 2023 के 37.0% से बढ़कर जुलाई 2023- जून 2024 के दौरान 41.7% हो गई है.
जुलाई 2023 से जून 2024 के दौरान सामान्य स्थिति में वर्कर्स पॉपुलेशन रेश्यो यानी श्रमिक जनसंख्या अनुपात (WPR) 58.2% रहा, जो पिछले वर्ष 56.0% था. पुरुषों के लिए ये आंकड़ा 76.3% और महिलाओं के लिए 40.3% रहा.
15 वर्ष और उससे अधिक आयु की महिलाओं में सामान्य स्थिति में WPR जुलाई 2022-जून 2023 के दौरान 35.9% से बढ़कर जुलाई 2023-जून 2024 के दौरान 40.3% हो गई है. यानी कामकाजी महिलाओं की संख्या देश में बढ़ी है.
बता दें कि WPR को कुल योग्य जनसंख्या में नियोजित व्यक्तियों के अनुपात के तौर पर परिभाषित किया जाता है.