ADVERTISEMENT

Amit Shah Exclusive: अमित शाह बोले- 4 जून को फिर से मोदी सरकार, 400 पार और फिर चढ़ेगा शेयर बाजार

NDTV ग्रुप के एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया के साथ एक्‍सक्‍लूसिव इंटरव्‍यू में अमित शाह ने लोकसभा चुनाव, ओडिशा चुनाव, इकोनॉमी, मार्केट समेत कई मुद्दों पर बात की.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी12:18 PM IST, 29 May 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

Amit Shah Exclusive Interview: 'पहली बार 2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में पूर्ण बहुमत के नारे के साथ हम निकले थे, उस दौरान भी राजनीतिक पंडितों का आकलन था कि ये नहीं हो सकता. 2019 में हम फिर 300+ के नारे के साथ निकले तो भी लोगों का कहना था कि ये नहीं हो सकता. अब 400 पार के नारे पर भी लोग ऐसा कह रहे हैं. मुझे लगता है, चुनाव के बाद लोग सच मानेंगे, क्‍योंकि इस बार 400 पार होने वाला है.'

लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण की वोटिंग से पहले NDTV ग्रुप के एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया (Sanjay Pugalia) के साथ एक्‍सक्‍लूसिव इंटरव्‍यू में अमित शाह (Amit Shah) ने ये बातें कही. संजय पुगलिया ने गृहमंत्री के साथ ओडिशा विजिट के दौरान ये इंटरव्‍यू लिया.

शेयर बाजार फिर चढ़ेगा

केंद्रीय गृह मंत्री और BJP के सीनियर लीडर अमित शाह ने एक बार फिर, शेयर बाजार में जोरदार तेजी की बात दोहराई है. उन्‍होंने कहा, '4 जून को फिर से मोदी सरकार आएगी और शेयर बाजार चढ़ेगा.' हालांकि उन्‍होंने ये भी कहा कि मार्केट को केवल चुनाव से जोड़कर देखना सही नहीं है.

इस सवाल पर कि 370+ नहीं जाने पर एक संभावना ये भी जताई जा रही है कि मार्केट ऊपर जाकर एक बार थोड़ा नीचे आएगा... अमित शाह ने कहा कि मार्केट में ये एक सामान्‍य प्रक्रिया है.

बाजार में उतार-चढ़ाव को केवल चल रहे चुनावों के कारण नहीं माना जाना चाहिए. 1,200-1,300 प्‍वाइंट्स चढ़ने के बाद 300-400 अंकों की गिरावट एक सामान्य घटना है और ऐसा साल में 15-20 बार होता है, यहां तक ​​कि चुनाव न हो तब भी.
अमित शाह

शाह ने कहा कि शेयर बाजार में प्रॉफिट बुकिंग सामान्य है. काफी चढ़ाव के बाद थोड़ा नीचे जाए भी तो फिर चढ़ेगा. PSUs का उदाहरण देते हुए उन्‍होंने दोहराया कि प्रॉफिट तय है.

टॉप-3 इकोनॉमी में होगा भारत

अमित शाह ने कहा, 'अटल बिहारी वाजपेयी सरकार भारतीय इकोनॉमी को 11वें नंबर पर लेकर आई. फिर मनमोहन सिंह की सरकार ने भी इसे 11वें पर ही बनाए रखा, नरेंद्र मोदी की सरकार आई तो 10 साल में इंडियन इकोनॉमी को 11वें से 5वें नंबर पर लेकर आई. और मुझे पूरा विश्‍वास है कि अगले कार्यकाल में हम दुनिया की तीन बड़ी इकोनॉमी में शामिल होंगे.'

मोदी सरकार में बढ़ी लोगों की परचेजिंग पावर

अमित शाह ने कहा, 'नरेंद्र मोदी की सरकार ने लोगों की खरीद शक्ति को बढ़ाया है, देश की जनता मानती है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सही रास्ते पर चल रहा है. और यही रास्ते पर दुनिया में सर्वप्रथम स्थान पर पहुंच सकता है. और यही पूरे देश को नरेंद्र मोदी को एक बार फिर पीएम बनाने के लिए प्रेरित करता है.' उन्‍होंने कहा, 'इस चुनाव के दौरान कई तरह के मुद्दे सामने आए. इस गर्मी में लोग चुनावी रैली में भी आए. ये ही उस लहर को दिखाता है. देश की जनता को नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है.'

370 और POK पर क्‍या बोले अमित शाह?

संजय पुगलिया के इस सवाल पर कि क्‍या POK पर भी कुछ बड़ा होने वाला है, अमित शाह ने कहा कि ऐसे फैसले अचानक से नहीं लिए जाते और इस तरह सार्वजनिक नहीं किए जाते. लेकिन चर्चाओं पर आश्‍चर्य नहीं होना चाहिए. उन्‍होंने घाटी को लेकर पार्टी की पॉलिसी का उदाहरण दिया. कहा, 'हम 1950 से कहते आ रहे हैं- हम 370 हटाएंगे और हमने कर दिखाया.'

कश्मीर में हुई बंपर वोटिंग पर भी उन्‍होंने अपनी बात रखी. कहा, 'कश्मीर में ज्यादा मतदान होने का एक ही मतलब निकलता है वो ये कि वहां की जनता मुख्यधारा में शामिल हो चुकी है. जब धारा 370 थी तब भी वो वोट नहीं डालते थे. इस बार तो अलगाववादियों ने भी वोट किया है.'

उन्‍होंने कहा, 'मैं मानता हूं कि नरेंद्र मोदी जी की कश्मीर पॉलिसी भी सफल हुई है. उन्‍होंने धारा 370 और 35A को खत्म किया और घाटी में एक स्पष्ट संदेश दिया. ये संदेश कि आपका पूरे भारत पर अधिकार है और पूरे भारत का घाटी पर भी अधिकार है. मैं मानता हूं कि इसके कारण वहां लोकतंत्र की नींव मजबूत हुई है.'

आप और केजरीवाल पर क्या बोले गृहमंत्री?

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर अमित शाह ने कहा, 'मैंने तो पहले भी कहा था कि केजरीवाल जी जहां-जहां प्रचार करने जाएंगे, वहां लोगों को उनकी जगह शराब की एक बोतल दिखेगी और शराब घोटाला उनके पल्ले चिपकता ही रहेगा.'

उन्‍होंने कहा, 'केजरीवाल के जेल जाने का असर पड़ना होता तो ये सबसे ज्यादा दिल्ली में दिखता. अब दिल्ली के चुनाव हो चुके हैं. मैं अब आपको बता सकता हूं कि दिल्ली में 7 की 7 सीटें BJP जीत रही है. यहां एक भी सीट पर आम आदमी पार्टी और इंडी अलायंस का खाता नहीं खुलेगा.'

क्‍या पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान एक ATM हैं, इस सवाल पर शाह ने कहा, 'पंजाब में ज्यादा अवकाश होता है. भगवंत मान जी का रोल सिर्फ अरविंद केजरीवाल जी के साथ दुनिया भर में घूमने का है.' उन्‍होंने कहा, वैसे भी आम आदमी पार्टी का अल्‍प समय में ही कामकाज करने का तरीका रहा है.

ओडिशा में भी सरकार बनाएगी BJP

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने नवीन पटनायक सरकार के कार्यकाल को 'लॉस्‍ट ईयर्स' बताया. उन्‍होंने नवीनबाबू सरकार को झोलाछाप सरकार करार दिया और दावा किया कि ओडिशा में BJP अपने दम पर सरकार बनाने जा रही है. उन्‍होंने कहा, 'हम वहां लोकसभा की 15 से 17 सीटें भी जीत रहे हैं.'

'रत्‍नभंडार की चाबी का रहस्‍य सामने आए'

इंटरव्यू के दौरान अमित शाह ने महाप्रभु जगन्नाथ के रत्नभंडार की गुम चाबी के रहस्य का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, 'रत्नभंडार की चाबी रहस्यमय ढंग से गुम होने का मामला सहस्यमय ही रह गया. इसे सबके सामने आना चाहिए, क्योंकि ये श्रद्धा का विषय है. कोर्ट की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई, लेकिन श्रद्धा के मुद्दे को सार्वजनिक करना जरूरी है.'

अमित शाह ने कहा, 'मैं पहले चरण से ही वेव का अनुभव कर रहा हूं. मेरठ में मेरी पहली रैली हुई तब से लेकर अब तक यही माहौल है. ओडिशा में, बंगाल में, बिहार में, उत्तर प्रदेश में, तेलंगाना में, पंजाब में, आंध्रप्रदेश में. मैं मानता हूं कि ये जो वेव है, ये पूरे भारत में है. चाहे गुजरात में हो, मध्यप्रदेश हो, राजस्थान में या फिर महाराष्ट्र में हो. ये आपको चुनाव नतीजे बताएंगे की ये वेव ही था.'

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT