हम लोग पूरे तौर पर सब दिन इनके (नरेंद्र मोदी के) साथ रहेंगे. जिस तरह भी ये करेंगे बहुत अच्छा है: नीतीश कुमार
हम 'सबका साथ, सबका विकास' और विकसित भारत के लिए उन्हें (नरेंद्र मोदी को) अपना समर्थन देते हैं: चंद्रबाबू नायडू.
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद से गठबंधन पर सियासी गलियारों में चली आ रही चर्चाओं पर विराम लगाते हुए JDU चीफ नीतीश कुमार और TDP चीफ चंद्रबाबू नायडू ने साफ कर दिया कि वे कहीं नहीं जाने वाले हैं.
NDA संसदीय दल की बैठक (NDA Meeting) में दोनों ही नेताओं ने नरेंद्र मोदी को समर्थन देने की बात कही. इस बैठक में NDA के तमाम घटक दलों के नेताओं ने नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना.
संसदीय दल की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री और JDU प्रमुख नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, 'खुशी की बात है कि 10 साल से ये प्रधानमंत्री हैं और फिर प्रधानमंत्री होने जा रहे हैं. हमलोग पूरे तौर पर सब दिन इनके साथ रहेंगे.'
उन्होंने बातों-बातों में विपक्ष पर हमला भी बोला. कहा- आप जान लीजिए कि अगली बार जब आप आएंगे तो जो कुछ लोग इधर-उधर जीत गया है, सब हारेगा. आगे उन लोगों के लिए कोई गुंजाइश नहीं रहेगी. हमें पूरा भरोसा है. देश बहुत आगे बढ़ेगा.'
उन्होंने कहा, 'हम तो चाहते थे कि आप आज ही शपथ ले लें, लेकिन आप इतवार को करने वाले हैं. जो लोग इधर-उधर करना चाहते हैं, उनका कोई लाभ नहीं हैं.'
अपने संबोधन के दौरान नीतीश कुमार दो बार बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा मांगते-मांगते रह गए. दोनों ही बार वो अपना वाक्य पूरा नहीं कर पाए. हालांकि इशारों-इशारों में उन्होंने कहने की कोशिश जरूर की.
नरेंद्र मोदी की ओर मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि राज्यों का जो बचा है, उसे आप दे दें. फिर उन्होंने तारीफ के साथ जोड़ा- '10 साल में इन्होंने काफी कुछ किया है. बिहार सबसे पुराना है, अब पूरा भरोसा है कि जो भी बचा है, अगली बार ये सब पूरा कर देंगे. जो भी राज्य का है, वाे भी. हम लोग पूरे तौर पर सब दिन साथ रहेंगे.'
नीतीश मुस्कुराते हुए इशारों में कह रहे थे और नरेंद्र मोदी भी मुस्कुराकर जवाब दे रहे थे. पूरी मीटिंग के दौरान कुछ ऐसे मौके भी आए, जब दोनों ने ठहाके लगाए. चंद्रबाबू नायडू भी इस हंसी-ठिठोली में शामिल थे.
चंद्रबाबू नायडू के बोलने की बारी आई तो उन्होंने भी नरेंद्र मोदी और उनके नेतृत्व में NDA सरकार की खूब तारीफ की. वे बोले- 'मैंने चुनाव प्रचार के दौरान देखा है कि 3 महीने तक पीएम मोदी ने कभी आराम नहीं किया. दिन-रात प्रचार किया. जिस भावना के साथ शुरुआत की और उसी भावना के साथ खत्म किया.आंध्र प्रदेश में हमने 3 जनसभाएं और 1 बड़ी रैली की और इसने आंध्र प्रदेश में चुनाव जीतने में बहुत बड़ा अंतर पैदा किया.'
नायडू ने कहा, 'मोदी के कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई. देश के विकास की रफ्तार आगे भी जारी रहेगी. भारत सबसे अधिक ग्रोथ रेट के साथ आगे बढ़ रहा है. नरेंद्र मोदी के पास विजन और जोश है, उनका क्रियान्वयन बहुत सही है. वो अपनी सभी नीतियों को सच्ची भावना के साथ क्रियान्वित कर रहे हैं. आज, भारत के पास सही नेता है- वह नरेंद्र मोदी हैं.'
इससे पहले राजनाथ सिंह ने BJP और NDA संसदीय दल के नेता के रूप में PM नरेंद्र मोदी का नाम प्रस्तावित किया, जिसका अमित शाह और नितिन गडकरी जैसे दिग्गज BJP लीडर्स के साथ गठबंधन के सभी नेताओं ने स्वीकृति के साथ इसका अनुमोदन किया.