झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 5 जिलों की 43 सीटों पर वोटिंग जारी है. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला BJP और कांग्रेस-JMM गठबंधन के बीच है. ये चुनाव तय करेगा कि झारखंड में BJP एक बार फिर सत्ता में वापसी करेगी या फिर हेमंत सोरेन अपनी कुर्सी बचा पाएंगे.
झारखंड के साथ ही 10 राज्यों की 31 विधानसभा और केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव (Wayanad bypoll Voting) के लिए आज वोटिंग चल रही है. केरल के वायानाड में चल रहे लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की अग्नि परीक्षा है.
चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शाम 7 बजे तक 65.7% मतदान हुआ.
Source : ECI
चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शाम 5 बजे तक 64.9% मतदान हुआ.
Source : ECI
बिहार में बुधवार को तरारी, इमामगंज, बेलागंज और रामगढ़ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में दोपहर एक बजे तक 34.77% मतदान हुआ. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, दोपहर एक बजे तक बेलागंज में 35.5%, इमामगंज में 38.17%, रामगढ़ में 34.43% और तरारी में 30.9% मतदान हुआ.
इन विधानसभा क्षेत्रों के तत्कालीन विधायकों के पिछले लोकसभा चुनाव में निर्वाचित होने के बाद ये सभी चार सीटें खाली हो गई थीं.
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के तहत 43 सीटों पर वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 1 बजे तक 46.3% वोटिंग हुई है.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ वोट डाला. बता दें कि हेमंत बरहेट विधानसभा सीट से JMM उम्मीदवार हैं, जबकि उनकी पत्नी गांडेय विधानसभा सीट से JMM उम्मीदवार हैं.