ADVERTISEMENT

Lok Sabha Elections 2024: चौथे चरण में 62.84% रहा मतदान, दक्षिणी राज्यों की सीटों पर खत्म हुई वोटिंग

अब चौथे चरण को मिलाकर देश की 543 सीटों में से 379 पर वोटिंग पूरी हो चुकी है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी08:44 PM IST, 13 May 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग खत्म हो चुकी है. 96 सीटों पर हुए मतदान में कुल वोटर टर्नआउट 62.84% दर्ज किया गया. इस दौरान सबसे ज्यादा वोटिंग पश्चिम बंगाल में रही, जहां 75.94% लोगों ने वोट डाले. सबसे कम वोटिंग जम्मू & कश्मीर में हुई, जहां सिर्फ 36.58% वोटिंग हुई.

अलग-अलग राज्यों में वोटिंग टर्नआउट

  • पश्चिम बंगाल: 75.94%

  • मध्य प्रदेश: 68.63%

  • आंध्र प्रदेश: 68.12%

  • तेलंगाना: 61.39%

  • बिहार: 55.90%

  • झारखंड: 63.37%

  • ओडिशा: 63.85%

  • महाराष्ट्र: 52.75%

  • उत्तर प्रदेश: 57.88%

  • जम्मू-कश्मीर: 36.58%

अब तक 379 सीटों पर वोटिंग

पहले तीन चरण में वोटर टर्नआउट क्रमश: 66.4%, 66.71% और 65.68% रहा था. अब चौथे चरण को मिलाकर देश की 543 सीटों में से 379 पर वोटिंग पूरी हो चुकी है. इसके बाद आगे 20 मई, 25 मई और 1 जून को वोटिंग है. जबकि 4 जून को नतीजों का ऐलान किया जाएगा.

दक्षिण भारतीय राज्यों में वोटिंग पूरी

चौथे चरण में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की कुलमिलाकर सभी 42 सीटों पर मतदान हुआ है. मतलब 9 राज्यों और 1 केंद्रशासित प्रदेश में हुई 96 सीटों की वोटिंग में 44% इन दो राज्यों से रही. अब दक्षिण भारत के सभी राज्यों; कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में वोटिंग पूरी हो चुकी है.

चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की सभी 25 और तेलंगाना की सभी 17, मध्य प्रदेश की 8, पश्चिम बंगाल की 8, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की 4, उत्तर प्रदेश की 13, झारखंड की 4, बिहार की 5 और जम्मू-कश्मीर की 1 सीट पर चुनाव हो रहा है.

शांतिपूर्ण रही वोटिंग

अब तक कहीं से EVM में छेड़छाड़ या बड़ी हिंसा की खबर नहीं आई है. हालांकि आंध्र प्रदेश में YSRCP के तेनाली विधायक ने एक मतदाता को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद विधायक समर्थकों ने भी शख्स की पिटाई कर दी.

वहीं BJP की हैदराबाद कैंडिडेट माधवी लता बुर्के में आई मुस्लिम महिलाओं का बुर्का उठाकर उनकी आईडी चेक करती नजर आईं. इसके बाद हंगामे के चलते उनके खिलाफ मलकापेट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया.

ये प्रमुख सीटें इस बार रहीं चर्चा में

1. कन्नौज (उत्तर प्रदेश)

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव यूपी की कन्नौज सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. कन्नौज सीट यादव परिवार का गढ़ रही है. हालांकि बीजेपी के सुब्रत पाठक यहां से सांसद हैं, जिन्होंने पिछले चुनाव में अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को हराया था.

2. आसनसोल (पश्चिम बंगाल)

इस सीट पर टीएमसी के शत्रुघ्न सिन्हा का मुकाबला बीजेपी के एसएस अहलूवालिया से है. शत्रुघ्न सिन्हा अभी आसनसोल सीट से ही सांसद हैं, जबकि एसएस अहलूवालिया बर्धमान-दुर्गापुर से सांसद हैं.

3. कृष्णानगर (पश्चिम बंगाल)

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले की कृष्णानगर लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस की चर्चित नेता महुआ मोइत्रा चुनाव लड़ रही हैं. उनका मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार अमृता रॉय से है.

4. बहरामपुर (पश्चिम बंगाल)

टीएमसी ने इस सीट से पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को खड़ा किया है. उनका मुकाबला यहां के मौजूदा सांसद और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी से है. बीजेपी ने निर्मल साहा को उम्मीदवार बनाया है.

5. बेगूसराय (बिहार)

यहां बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का मुकाबला विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार, सीपीआई के अवधेश राय से है. अवधेश राय पहले विधायक रह चुके हैं. साल 2019 के चुनाव में गिरिराज सिंह ने यहां बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी.

6. उजियारपुर (बिहार)

उजियारपुर लोकसभा सीट से केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं. उनके खिलाफ आरजेडी ने आलोक कुमार मेहता को उतारा है. यहां बीएसपी के टिकट पर मोहन कुमार मौर्या भी चुनाव लड़ रहे हैं.

7. खूंटी (झारखंड)

झारखंड की जनजातीय बहुल खूंटी लोकसभा सीट पर इस बार भी दिलचस्प मुकाबला है. यहां से केंद्रीय मंत्री और झारखंड के पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस के कालीचरण मुंडा उनके सामने खड़े हैं.

8. कडप्पा (आंध्र प्रदेश)

आंध्र प्रदेश की कडप्पा सीट रेड्डी परिवार का गढ़ रही है. इस सीट पर आंध्र के पूर्व सीएम वाईएसआर की बेटी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वाईएस शर्मिला का मुकाबला उनके चचेरे भाई वाईएस अविनाश रेड्डी से है.

9. हैदराबाद (तेलंगाना)

तेलंगाना की हैदराबाद लोकसभा सीट कई मायने में खास है. यहां ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता से है. यह पहली बार है, जब AIMIM के गढ़ में ओवैसी के खिलाफ कोई महिला चुनाव लड़ रही है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT