ADVERTISEMENT

Lok Sabha Elections 2024: आखिरी चरण के 904 उम्मीदवारों में 33% करोड़पति, 22% दागी

आज कुल 904 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद हो रही है. सातवें चरण में बनारस में भी मतदान है, जहां से प्रधानमंत्री मोदी मैदान में हैं.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी09:41 PM IST, 30 May 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग जारी है. इस चरण में 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. कुल 904 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद होगी. सातवें चरण में बनारस में भी मतदान हो रहा है, जहां से प्रधानमंत्री मोदी मैदान में हैं.

इस चरण में करीब 33% उम्मीदवार करोड़पति हैं. जबकि 22% पर आपराधिक मुकदमे हैं.

इस दौरान बिहार की 8, चंडीगढ़ की 1, हिमाचल प्रदेश की 4 और झारखंड की 3 सीटों पर वोटिंग हो रही है. जबकि ओडिशा की 6, पंजाब की 13, उत्तर प्रदेश की 13 और पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर वोटिंग हो रही है.

ये हैं सबसे अमीर उम्मीदवार

इस चरण में 904 उम्मीदवारों में से 299 (33%) की संपत्ति एक करोड़ रुपये से ज्यादा है. इसमें भी पंजाब का नंबर सबसे आगे है, जहां कुल 328 प्रत्याशियों में से करीब 30% या 102 कैंडिडेट्स करोड़पति हैं.

पंजाब की बठिंडा सीट से शिरोमणि अकाल दल की उम्मीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने 198 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है और वे इस चरण की सबसे अमीर उम्मीदवार हैं.

उनके बाद ओडिशा के केंद्रपाड़ा से BJP कैंडिडेट वैजयंत पांडा का नंबर है, जिन्होंने 148 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है. तीसरे नंबर पर BJP के संजय टंडन हैं, जिन्होंने 111.51 करोड़ रुपये की संपत्ति हलफनामें में बताई है.

चौथे और पांचवे नंबर के अमीर कैंडिडेट्स का आपस में ही मुकाबला है. चौथे नंबर पर कांग्रेस के मंडी उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह हैं, जिन्होंने 100.51 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है. जबकि पांचवे नंबर पर उनकी प्रतिद्वंदी कंगना रनौत हैं, जिन्होंने 92 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है.

22% दागी उम्मीदवार

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) के मुताबिक कुल 904 उम्मीदवारों में से 199 पर आपराधिक मुकदमे हैं. ये कुल उम्मीदवारों का 22% है. इनमें से भी 151 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मुकदमे हैं.

अगर पार्टियों के हिसाब से बात करें तो समाजवादी पार्टी और TMC के 9 में से 7 (करीब 78%), CPM के 8 में से 5 (63%), SAD के 13 में से 08 (62%), BJP के 51 में से 23 (45%), कांग्रेस के 31 में से 12 (39%) कैंडिडेट्स पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

जबकि आम आदमी पार्टी के 13 में से 5, BJD के 6 में से 2 और CPI के 7 में से 2 कैंडिडेट के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं.

पिछली बार कैसा रहा था प्रदर्शन

सातवां चरण BJP के लिए काफी मुश्किल साबित हो सकता है. असल में पिछले चुनाव में इन 57 सीटों में से BJP ने सिर्फ 25 सीटें जीती थीं. मतलब 50% से भी कम. जबकि BJD ने 04 सीटें, TMC ने 09 सीटें जीती थीं. शिरोमणि अकाली दल ने 2, आम आदमी पार्टी ने एक और कांग्रेस ने 08 सीटें जीती थीं.

ये हैं बड़े चेहरे

  • बनारस: जैसा ऊपर बताया ये देश की सबसे हाई प्रोफाइल सीट है, यहां से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार मैदान में हैं. उनके सामने INDIA गठबंधन से कांग्रेस नेता अजय राय हैं. पूर्व विधायक और मौजूदा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री को चुनौती दे रहे हैं. राय 2012 में कांग्रेस में शामिल हुए थे.

  • मंडी: प्रसिद्ध अभिनेत्री कंगना रनौत यहां से BJP के टिकट पर मैदान में हैं. उनके सामने मौजूदा सांसद प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह मैदान में हैं. इस सीट पर कांटे की टक्कर की उम्मीद है.

  • गोरखपुर: उत्तर प्रदेश की गोरखपुर सीट से BJP ने मौजूदा सांसद रवि किशन को प्रत्याशी बनाया है. समाजवादी पार्टी की तरफ से काजल निषाद मैदान में हैं.

  • बठिंडा: यहां से शिरोमणि अकाल दल के टिकट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल चुनाव लड़ रही हैं.

  • केंद्रपाड़ा (ओडिशा): यहां से BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मौजूदा सांसद बैजयंत पांडा चुनाव लड़ रहे हैं.

  • इसके अलावा बिहार में पटना साहिब से BJP के टिकट पर रविशंकर प्रसाद मैदान में हैं. दूसरी तरफ पंजाब में खदूर साहिब लोकसभा सीट से अमृतपाल सिंह निर्दलीय मैदान में हैं.

इन सीटों पर है चुनाव

  • UP (13): वाराणसी, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोषी, गाजीपुर, बलिया, सलीमपुर, चंदौली, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज

  • पंजाब (13): गुरदासपुर, अमृतसर, खदूर साहिब, जालंधर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, भठिंडा, संगरूर, पटियाला

  • बिहार (08): आरा, बक्सर, काराकट, जहांनाबाद, नालंदा, पटना साहिब, पाटलीपुत्र, सासाराम

  • पश्चिम बंगाल (09): बारासत, बसीरहाट, डायमंड हार्बर, दमदम, जयनगर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर, मथुरापुर

  • चंडीगढ़: चंडीगढ़

  • हिमाचल प्रदेश (04): मंडी, शिमला, कांगड़ा, हमीरपुर

  • झारखंड (03): दुमका, गोड्डा, राजमहल

  • ओडिशा (06): ओडिशा (06): मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जजपुर, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT