ADVERTISEMENT

Lok Sabha Elections 2024: छठवें चरण में 59% वोटिंग; पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा, तो जम्मू-कश्मीर में सबसे कम रहा वोटर टर्नआउट

चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बिहार में 53.30%, हरियाणा में 58.37% वोटिंग हुई. जबकि झारखंड में 62.74%, ओडिशा में 60.07% रही.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी08:33 PM IST, 25 May 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

लोकसभा चुनाव 2024 के छठवें चरण में वोटर टर्नआउट 59.06% रहा. सबसे ज्यादा वोटिंग पश्चिम बंगाल में रही, जहां वोटर टर्नआउट 78.19% रहा.

जबकि सबसे कम वोटिंग जम्मू-कश्मीर में 52.28% रही. हालांकि ये अनंतनाग-राजौरी में कई दशकों का सबसे ज्यादा टर्नआउट है. कश्मीर में इसके अलावा श्रीनगर और बारामूला में भी वोटिंग हुई है.

चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बिहार में 53.30%, हरियाणा में 58.37% वोटिंग हुई. जबकि झारखंड में 62.74%, ओडिशा में 60.07% रही. दिल्ली में सभी 7 सीटों के लिए हुई वोटिंग में वोटर टर्नआउट 54.48% रहा. जबकि उत्तर प्रदेश में टर्नआउट 54.03% रहा.

इस तरह अब 28 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 486 सीटों के लिए मतदान पूरा हो चुका है. अब अंतिम चरण के तहत 1 जून को 8 राज्यों की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा.

इन सीटों पर हुआ है चुनाव

  • बिहार (08): वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, वैशाली, श्योहर, गोपालगंज, सीवान, महाराजगंज

  • हरियाणा (10): अंबाला, कुरुक्षेत्र, सिरसा, हिसार, करनाल, सोनीपत, रोहतक, भिवानी-महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद

  • झारखंड (04): गिरीडीह, धनबाद, रांची, जमशेदपुर

  • पश्चिम बंगाल (08): तामलुक, कांथी, घटल, झारग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा, विष्णुपुर

  • जम्मू-कश्मीर (01): अनंतनाग-राजौरी

  • ओडिशा (06): भुवनेश्वर, पुरी, ढेंकनाल, कियोंझर, संबलपुर, कटक

  • उत्तर प्रदेश (14): सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही

  • दिल्ली (07): चांदनी चौक, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली, न्यू दिल्ली, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली, साउथ दिल्ली

ये हैं हाई प्रोफाइल कैंडिडेट्स

नई दिल्ली

बांसुरी स्वराज (BJP) का मुकाबला इस सीट पर सोमनाथ भारती (AAP) से है.

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली

इस सीट पर मौजूदा सांसद मनोज तिवारी (BJP) का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार से है.

पूर्वी चंपारण (बिहार)

इस सीटा पर BJP प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह का मुकाबला राजेश कुशवाहा (VIP) से है.

अनंतनाग (JK)

इस सीट PDP चीफ और राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती खड़ी हुई हैं. उनके सामने मियां अल्ताफ अहमद लारवी की चुनौती है.

करनाल (हरियाणा)

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (BJP) का सीधा मुकाबला कांग्रेस के दिव्यांशु बुद्धिराजा से है.

रोहतक (हरियाणा)

कांग्रेस के दीपेंदर सिंह हुड्डा और BJP के अरविंद कुमार शर्मा के बीच इस सीट पर कड़ी टक्कर की उम्मीद है.

पुरी (ओडिशा)

BJP ने यहां से BJD के अरुप पटनायक के खिलाफ संबित पात्रा को उतारा है.

संभलपुर (ओडिशा)

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (BJP) का मुकाबला BJD के प्रणब प्रकाश दास से है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT