ADVERTISEMENT

NDTV Exclusive: PM मोदी ने दी विपक्ष को साथ आने की सलाह, पसमांदा समाज को मौके देने की जरूरत बताई

प्रधानमंत्री ने कहा, 'जहां तक BJP का सवाल है, भारत के पूरे भू-भाग में, समाज के सभी वर्गों में BJP ने अपना स्थान बनाया है. लंबी तपस्या का परिणाम है कि हमारी पार्टी के प्रति देश में श्रद्धाभाव बना है.'
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी10:21 PM IST, 24 May 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आज NDTV ने एक और एक्सक्लूसिव इंटरव्यू किया है. NDTV के अखिलेश शर्मा और विकास भदौरिया के साथ इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ने BJP की बढ़ती पैठ से लेकर पसमांदा समाज, विपक्ष समेत तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखी.

भारत के हर हिस्से में BJP ने बनाई पैठ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा, 'जहां तक BJP का सवाल है, भारत के पूरे भू-भाग में, समाज के सभी वर्गों में भारतीय जनता पार्टी ने अपना स्थान बनाया है. लंबी तपस्या का परिणाम है कि हमारी पार्टी के प्रति देश में श्रद्धाभाव बना है. दूसरा, हमारे पास संगठन की शक्ति है. हर तीस लोगों के ऊपर हमारा एक कार्यकर्ता है. फिर लीडरशिप का सवाल भी है. लंबे समय में मुझे नेतृत्व मिला है.'

BJP ने मातृशक्ति पर दिया विशेष बल

वहीं महिलाओं के बढ़े हुए सपोर्ट पर प्रधानमंत्री ने कहा,'मेरी लीडरशिप का भरोसा है, इसलिए हर लेयर पर हमारा नेतृत्व बना है, इसका फायदा BJP को मिल रहा है. इसमें महिलाएं भी शामिल हैं, उनकी सक्रियता हर क्षेत्र में बढ़ रही है. महिलाओं को लगने लगा है कि हम भी कुछ कंट्रीब्यूट कर रहे हैं. इस चुनाव में इस भरोसे का प्रतिबिंब नजर आ रहा है.'

उन्होंने आगे कहा, 'BJP ने मातृशक्ति पर विशेष बल दिया है. इसके पीछे वोट बैंक नहीं, बल्कि भारत की विकास यात्रा में 50% शक्ति को जोड़कर देश को बदलने की सोच है. जैसे 3 करोड़ लखपति दीदी का सपना, जो बदलाव का नेतृत्व करेगा.'

साथ आए विपक्ष: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष को अपने साथ आने की सलाह दी. उन्होंने कहा, 'मैं विपक्ष को साथ आने के लिए कहता हूं. उनके पास 60-70 साल का अनुभव है. वे सरकार में रहे हैं. मैं कभी किसी को चैलेंज नहीं करता. उनकी अच्छी चीजें सीखना चाहता हूं.'

परमात्मा को हूं समर्पित: PM मोदी

वहीं जनभावनाओं के चलते बढ़ी हुई जिम्मेदारियों के सवाल पर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'हर एक की भावना होती है. कुछ लोग गाली भी देते हैं. मैं कोशिश करता हूं कि अच्छी भावना को ठेस ना पहुंचे. मेरा ये विश्वास है कि परमात्मा ने मुझे किसी उद्देश्य के लिए भेजा है. ये पूरा होगा, तो परमात्मा मेरा काम भी पूरा कर देगा. इसलिए मैं पूर्णता: परमात्मा को समर्पित हूं. '

पसमांदा समाज को मौके देने की जरूरत

PM ने कहा, 'हमारे देश का दुर्भाग्य है कि सरकार चलाने वाले के दिमाग में अगले चुनाव के लिए खेल खेलने की बात दिमाग में होती है. लेकिन मेरे दिमाग में ये नहीं रहता. मैं देश बनाने के लिए सरकार चलाता हूं. मैं वोट बैंक के हिसाब से चीजें नहीं करता.'

PM के मुताबिक, 'मुस्लिमों में भी जातियां हैं, लेकिन मीडिया उनका जिक्र नहीं करता. मुस्लिम में अगड़े वर्ग ने पूरे समुदाय के संसाधनों पर कब्जा जमा लिया है. ऐसे में अगर इतना बड़ा मुस्लिम समाज का तबका आगे नहीं बढ़ेगा, तो देश का नुकसान होगा. मेरी कोशिश है कि समाज में जो अब तक आगे नहीं आए, हमें उन्हें मौका देना चाहिए. पसमांदा समाज में शिक्षा भी बढ़नी चाहिए.'

मणिशंकर अय्यर पर बोले प्रधानमंत्री

मणिशंकर अय्यर की प्रधानमंत्री पर टिप्पणियों पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी मणिशंकर अय्यर जैसे लोगों के जरिए शगूफे छोड़ती है. हल्ला होने पर कुछ दिन के लिए मणिशंकर अय्यर को बाहर निकाल देते हैं. ये उनकी सोची-समझी चालाकियां-रणनीति है. लेकिन देश के मतदाताओं पर इन बयानों का असर नहीं होता.'

वहीं पाकिस्तान और चीन के साथ भविष्य के रिश्तों पर प्रधानमंत्री ने कहा, 'भारत का हमेशा विश्व बंधुत्व का मत रहा है. हम पूरी दुनिया के साथ जुड़ना चाहते हैं और जुड़े हुए हैं. जिसको जो जरूरत है, उसको जोड़ना हमारा काम रहा है.'

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT