ADVERTISEMENT

Rajasthan Lok Sabha Election Results: राजस्‍थान में BJP नहीं लगा पाई क्‍लीन स्‍वीप की हैट्रिक, 25 में से 11 सीटें ले गया I.N.D.I.A

इस बार कांग्रेस BJP के विजय रथ का पहिया रोकने में कामयाब हो गई, जिससे BJP के मिशन-25 को झटका लगा.
NDTV Profit हिंदीनिलेश कुमार
NDTV Profit हिंदी11:58 PM IST, 04 Jun 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

Rajasthan Lok Sabha Election Results Live: लोकसभा चुनाव के नतीजों से ये तय हो गया है कि एक बार फिर देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में NDA की सरकार बनने जा रही है. राजस्‍थान की बात करें तो यहां BJP क्‍लीन स्‍वीप की हैट्रिक नहीं लगा पाई.

ECI के मुताबिक, BJP को 14 सीटों पर जीत मिली. वहीं इंडिया गठबंधन की बात करें तो कांग्रेस के खाते में 8 जबकि RLP, CPIM और BAP को 1-1 सीट पर जीत मिली है.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत समेत कई दिग्‍गजों ने जीत के साथ अपनी प्रतिष्‍ठा बचा ली है. वहीं कुछेक दिग्‍गजों को हार का मुंह देखना पड़ा.

25 सीटों वाले राजस्‍थान में पिछले 2 बार के चुनावों में सारी सीटें मिलीं, लेकिन इस बार यहां BJP के मिशन-25 को झटका लग सकता है.

कांग्रेस, RLD, BAP और लेफ्ट साथ

राजस्थान के सियासी समीकरण की करें तो BJP अकेले दम पर है, जबकि कांग्रेस, हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) की पार्टी राष्ट्रीय लोकसभा दल (RLD), लेफ्ट के साथ-साथ भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के साथ गठबंधन किया है. इतने के बावजूद विपक्ष 11 सीटें हासिल कर पाया. हालांकि ये भी उनकी बड़ी जीत मानी जाएगी.

क्‍या इस्‍तीफा देंगे मंत्री किरोड़ी लाल मीणा?

राजस्थान के आपदा प्रबंधन व राहत मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मतगणना के बीच अपने इस्तीफे के संकेत दिए हैं. मंत्री ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'रघुकुल रीति सदा चलि आई, प्राण जाई पर बचन न जाई. (श्रीरामचरितमानस).'

दरअसल, PM मोदी ने राजस्थान की 7 लोकसभा सीटों पर पार्टी को जिताने की जिम्मेदारी किरोड़ी लाल मीणा को सौंपी थी. जिसके बाद मंत्री ने कहा था कि दौसा समेत 7 सीटों में से अगर 1 पर भी BJP हारी तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. खबर है कि दौसा से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत तय मानी जा रही है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT