सरकार के मंत्रालयों से जुड़ी संसद की स्थाई समितियों Parliamentary Committees) का गठन किया गया है. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को रक्षा मंत्रालय से जुड़ी स्थाई समिति का सदस्य बनाया गया है. एक्ट्रेस से नेता बनीं BJP की पहली बार सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को सूचना प्रौद्योगिकी (IT) मंत्रालय पर बनी समिति का सदस्य बनाया गया है. गुरुवार को जारी एक नोटिफिकेशन में राज्यसभा सचिवालय ने ये जानकारी दी.
राहुल गांधी पिछली लोकसभा में भी रक्षा समिति के सदस्य रह चुके हैं. समिति की अध्यक्षता BJP सांसद राधा मोहन सिंह करेंगे. कांग्रेस को चार समितियों की अध्यक्षता मिली है. इनमें विदेश मामलों की समिति भी शामिल है, जिसकी अध्यक्षता शशि थरूर करेंगे.
कांग्रेस को शिक्षा, महिला, युवा ओर खेल समिति की अध्यक्षता मिली है. इसके अध्यक्ष कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह होंगे. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी कृषि, पशुपालन और खाद्य प्रसंस्करण पर समिटि के अध्यक्ष बनाए गए हैं. सात बार से सांसद और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम किसी समिति में शामिल नहीं है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को कोयला और खनन मंत्रालय से जुड़ी समिति का अक्ष्यक्ष बनाया गया है. वहीं पार्टी सांसद निशिकांत दुबे को संचार और IT मंत्रालय से जुड़ी स्थाई समिति की अध्यक्षता मिली है. TMC और DMK को 2-2 समितियों की अध्यक्षता मिली है. वहीं JDU और SP को 1-1 समिति की अध्यक्षता दी गई है.
BJD से BJP में आए भर्तृहरि महताब को वित्त मंत्रालय से जुड़ी स्थाई समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी को जल संसाधन मंत्रालय से जुड़ी स्थाई समिति की अध्यक्षता मिली है. पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान वाणिज्य मंत्रालय और हरभजन सिंह शिक्षा मंत्रालय से जुड़े स्थाई समिति के सदस्य होंगे.
महाराष्ट्र में BJP के सहयोगी दल शिवसेना और NCP एक-एक समिति का नेतृत्व करेंगे. NCP के एकमात्र लोकसभा सदस्य सुनील तटकरे पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस से जुड़ी समिति का नेतृत्व करेंगे. वहीं शिवसेना के श्रीरंग अप्पा बारणे ऊर्जा संबंधी संसदीय समिति का नेतृत्व करेंगे.
JDU के संजय झा परिवहन, पर्यटन और संस्कृति संबंधी समिति की अध्यक्षता करेंगे. वहीं तेलुगू देशम पार्टी के मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी आवास और शहरी मामलों संबंधी समिति की अध्यक्षता करेंगे.
DMK के तिरुचि शिवा और कनिमोझी उद्योग और उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण से जुड़ी संसदीय समितियों के अध्यक्ष होंगे.