दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी आज प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेगी. इस बीच दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है.
NDTV के मुताबिक, AAP के विधायक और पदाधिकारी पहले पार्टी हेडक्वार्टर पर सुबह इकट्ठा होंगे और प्रधानमंत्री निवास की तरफ मार्च करेंगे. इस बीच दिल्ली पुलिस ने कहा है कि उन्होंने मार्च की अनुमति नहीं दी है.
इस बीच लोगों की परेशानी कम करने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है. एडवाइजरी के मुताबिक, मंगलवार को तुगलक रोड, सफदरजंग रोड और कमाल अतातुर्क रोड पर किसी भी वाहन को खड़े होने की अनुमति नहीं रहेगी.
पुलिस ने लोगों को इन सड़कों पर ना जाने की सलाह भी दी है. बाकी आम जनता के लिए इस क्षेत्र में एंट्री बंद रहेगी.
इससे पहले रविवार को भी आम आदमी पार्टी ने एक प्रदर्शन किया था, जिसमें INDIA ब्लॉक के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया था.
इस बीच BJP ने भी दिल्ली में केजरीवाल के इस्तीफे की मांग के साथ प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. BJP प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में फिरोज शाह कोटला से दिल्ली सचिवालय तक मार्च कर अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराएगी.
बता दें आम आदमी पार्टी पहले ही साफ कर चुकी है कि केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे, भले ही दिल्ली सरकार को जेल से चलाना पड़े.
अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी और निचले कोर्ट के आदेश को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी है. इसकी सुनवाई बुधवार को होगी. निचले कोर्ट ने ED को केजरीवाल की 7 दिन की हिरासत दी है.
दरअसल केजरीवाल को बीते गुरुवार को कथित लिकर स्कैम में गिरफ्तार किया गया था. इसके अगले दिन राउस एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 28 मार्च तक 7 दिन की कस्टडी में भेज दिया था.