Election Results 2024 LIVE Updates: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में वोटों की गिनती जारी है. हरियाणा के रुझानों में बीजेपी हैट्रिक लगाती दिख रही है. रुझानों में बीजेपी 49 सीटों पर आगे चल रही है. तो वहीं कांग्रेस 35 सीटों पर आगे चल रही है. रुझानों की मानें तो बीजेपी तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाती दिख रही है, वहीं कांग्रेस यानी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के हाथ से हरियाणा फिसल गया है. हरियाणा में आप और जेजेपी का प्रदर्शन काफी खराब रहा. रुझानों में दोनों का खाता नहीं खुला है. दोनों शून्य के साथ टीवी स्क्रीन पर बने हुए हैं.
उधर, जम्मू-कश्मीर में एनसी और कांग्रेस गठबंधन बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है और अभी 49 सीटों पर आगे हैं, लेकिन यहां भी बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 29 सीटों पर आगे चल रही है. महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी की हालत खराब दिख रही है, वह सिर्फ 3 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं अन्य 9 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
भारत आने वाले दिनों में खेलों में महाशक्ति बनने वाला है और इसमें हरियाणा का बड़ा योगदान होगा
हरियाणा में लाड़ो-लक्ष्मी योजना से प्रदेश की महिलाएं समर्थ बनेंगी, परिवार समर्थ बनेंगे
Source : NDTV
हरियाणा में जीत के बाद PM मोदी ने कहा कि
अब कांग्रेस की पोल खुल चुकी है डिब्बा गोल हो चुका है, सत्ता को जन्मसिद्ध अधिकार मानती है
सरकार में आने के बाद कांग्रेस देश और समाज को दांव पर लगाने से नहीं चूक रहे हैं
कांग्रेस जातिवाद की जहर बो रही है
कांग्रेस ने दलित और पिछड़े वर्ग को मकान और जमीन से दूर रखा
हरियाणा ने कांग्रेस को बता दिया है कि देश विरोधी राजनीति नहीं चलेगी
कांग्रेस ने किसानों को भड़काने की कोशिश की, मगर हरियाणा ने उसे नकार दिया
कांग्रेस जैसी पार्टी ऐर उनके चट्टेबट्टे भारत को तोड़ने की साजिश में शामिल है,हरियाणा ने इसका जवाब दिया है
भारत विकास के रास्ते से नहीं भटकेगा, कांग्रेस परजीवी पार्टी बन गई है
कांग्रेस ऐसी परजीवी पार्टी है जो अपने सहयोगियों को ही निगल जाती है
जम्मू-कश्मीर में लोगों ने अलगाववाद के खिलाफ मतदान किया
Source : NDTV
जम्मू कश्मीर के लोगों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस को ज्यादा सीट दी है उनको बधाई देता हूं
जम्मू-कश्मीर में वोट शेयर के हिसाब से सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है
मैं हरियाणा और जम्मू कश्मीर की जनता को बधाई देता हूं
सभी BJP कार्यकर्ता को तपस्या के लिए नमन करता हूं
हरियाणा की ये जीत कार्यकर्ता के परिश्रम का परिणाम है
हरियाणा की जीत नम्र विनम्र मुख्यमंत्री की जीत है
हरियाणा में अब तक 13 चुनाव हुए उसमें 10 चुनावों में हर पांच साल में सरकार बदली
पहली बार ऐसा हुआ है दो कार्यकाल पूरा करने वाली सरकार को फिर से मौका दिया
इस जनादेश की गूंज दूर-दूर तक जाएगी
जिन राज्यों से लोगों ने कांग्रेस को एक बार बाहर निकाला, फिर दोबारा घुसने नहीं दिया है
कांग्रेस सत्ता पाने के लिए देश और समाज को भी दांव पर लगाने से नहीं चूकती
Source : NDTV
हरियाणा में जीत के बाद PM मोदी ने कहा कि
ये विकास और सुशासन की राजनीति की जीत है
जहां दूध दही की खाना वैसा है अपना हरियाणा
हरियाणा के लोगों ने कमाल कर दिया है हर जगह कमल खिला दिया है
गीता की धरती पर विकास की जीत हुई है
हर वर्ग हर जाति के लोगों ने वोट दिया है
ये भारत के संविधान की जीत है
जम्मू-कश्मीर में भी दशकों बाद शांतिपूर्वक चुनाव हुए
जम्मू-कश्मीर में वोट शेयर के हिसाब से BJP सबसे बड़ी पार्टी बनी
Source : NDTV
BJP दफ्तर में जीत का जश्न
गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह BJP मुख्यालय पहुंचे
PM मोदी BJP मुख्यालय पहुंचे, कुछ देर में होगा संबोधन
Source : NDTV