ADVERTISEMENT

Assembly Elections Announcement: जम्मू-कश्मीर में 3 चरणों में 18 सितंबर से चुनाव, हरियाणा में 1 अक्टूबर को होगी वोटिंग, 4 अक्टूबर को रिजल्‍ट

मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त (CEC) राजीव कुमार ने दोनों राज्‍यों में होने वाले मतदान की तारीखों का ऐलान किया.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी03:50 PM IST, 16 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

जम्‍मू कश्‍मीर और हरियाणा में चुनाव का बिगुल बज गया है. जम्‍मू कश्‍मीर की 90 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में चुनाव होंगे, जबकि हरियाणा की 90 सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग होगी. वोटों की गिनती 4 अक्‍टूबर को होगी और उसी दिन दोनों ही राज्‍यों के चुनाव परिणामों की घोषणा होगी.

जम्मू में 43 और कश्मीर में 47 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. शुक्रवार की दोपहर निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त (CEC) राजीव कुमार ने दोनों राज्‍यों में होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान किया.

जम्मू और कश्मीर

  • पहले चरण की वोटिंग- 18 सितंबर

  • दूसरे चरण की वोटिंग- 25 सितंबर

  • तीसरे चरण की वोटिंग- 1 अक्टूबर

  • मतगणना/रिजल्‍ट- 4 अक्टूबर

87 लाख वोटर्स में 42.62 लाख महिलाएं 

जम्‍मू और कश्‍मीर में करीब 87.09 लाख वोटर्स हैं. इनमें 44.46 लाख पुरुष, जबकि 42.62 लाख महिलाएं शामिल हैं. वहीं 20.7 लाख यंग वोटर्स में से 3.71 लाख वोटर्स ऐसे हैं, जो पहली बार मतदान करेंगे.

2,660 वोटर्स 100 की उम्र पार 

जम्‍मू और कश्‍मीर में करीब 82 हजार वोटर्स नि:शक्‍त हैं. यहां 85 वर्ष से ज्‍यादा उम्र के 73 हजार वोटर्स हैं, जबकि 2,660 वोटर्स की उम्र 100 वर्ष के पार है.

मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त (CEC) राजीव कुमार ने कहा कि जम्‍मू कश्‍मीर के लोग तस्‍वीर बदलना चाहते हैं. उन्‍होंने कहा, जम्‍मू कश्‍मीर के लोगों ने हिंसा को नकारा है. उन्‍होंने कहा कि 20 अगस्त को मतदाता लिस्ट जारी होगी. चुनाव के लिए लोगों में ललक दिखी है. चुनाव आयोग चुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ है.

हरियाणा में चुनाव 

  • सभी सीटों पर एक ही चरण में मतदान

  • 1 अक्‍टूबर को होगी वोटिंग

  • 4 अक्‍टूबर को आएंगे रिजल्‍ट

90 में 17 सीटें आ‍रक्षित 

राजधानी दिल्‍ली से सटे हरियाणा के 22 जिलों में कुल 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. इनमें 73 सीटें जेनरल यानी अनारक्षित हैं, जबकि 17 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.

4.52 लाख फर्स्‍ट टाइम वोटर्स 

हरियाणा में करीब 2.01 करोड़ वोटर्स हैं. इनमें 1.06 करोड़ पुरुष, जबकि 95 लाख महिलाएं शामिल हैं. वहीं 40.95 लाख यंग वोटर्स में से 4.52 लाख वोटर्स ऐसे हैं, जो पहली बार मतदान करेंगे.

बुजुर्ग वोटर्स में भी दम! 

हरियाणा में करीब 1.5 लाख वोटर्स नि:शक्‍त हैं. यहां 85 वर्ष से ज्‍यादा उम्र के 2.55 लाख वोटर्स हैं, जबकि 10,321 ऐसे हैं, जिनकी उम्र 100 वर्ष के पार है. यहां थर्ड जेंडर के 459 वोटर्स हैं.

कुछ और दिलचस्‍प आंकड़े 

चुनाव आयोग 10,459 जगहों पर कुल 20,629 पोलिंग स्टेशन बनाएगा. इनमें से शहरी इलाकों में 7,132 जबकि ग्रामीण इलाकों में 13,497 पोलिंग स्टेशन होंगे. हर पोलिंग स्टेशन पर औसत 977 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे सकेंगे.

घर से ही वोट करने की सुविधा 

चुनाव आयोग ने कहा, 'मॉडल पोलिंग स्टेशन की संख्या 150 होगी.' आयोग ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जिन मतदाताओं की उम्र 85 वर्ष से ज्यादा है और जो मतदाता PWD कैटेगरी के तहत आते हैं, ऐसे मतदाता घर से ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.'

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT